ED Raid: शिल्पा शेट्टी के घर ED की कार्यवाही, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पति राज कुंद्रा हो चुके गिरफ्तार

ED Raid at Shilpa's House
ED Raid at Shilpa's House

मुंबई: ED Raid: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर पोर्नोग्राफी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह छापामारी की। घर के बाद राज कुंद्रा के दफ्तर में भी छापा मारा गया है। लेकिन राज से पहले भी कई बॉलीवुड सेलेब्स को ED ने अपना निशाना बनाया है।

ED Raid: पोर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के सांताक्रूज स्थित निवास स्थान पर शुक्रवार को ईडी की रेड पड़ी है। मिली जानकारी के मुताबिक ये रेड सुबह 6 से चल रही है। इसी मामले में पहले राज कुंद्रा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।

फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति के आवास सहित अन्य लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है। जांच एजेंसी 15 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। महाराष्ट्र सहित उत्तरप्रदेश के कई जगहों पर सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई की जा रही है।

ED Raid: ईडी ने दिया था घर खाली करने का नोटिस

बता दें कि शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर बिटकाइन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे हैं। जिसके चलते ईडी ने इस मामले की जांच की थी। जिसके बाद 3 अक्तूबर को ईडी ने शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को जुहू के बंगले और पुणे के फार्महाउस को खाली करने का नोटिस दिया गया था।

इस नोटिस के खिलाफ राज कुंद्रा ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। 27 नवंबर को ईडी ने रेड का नोटिस दिया था। हालांकि कोर्ट की सुनवाई के चलते ये रेड आज 19 नवंबर को हुई है। सुबह 6 बजे से ही ईडी की टीम शिल्पा शेट्टी के घर पहुंच गई थी।

ED Raid: क्या है पूरा मामला?

साल 2017 में गेन बिटकॉइन नाम से एक इनवेस्टमेंट कंपनी लॉन्च की गई थी। इस कंपनी में बिटकॉइन को माइन करने के लिए लोगों से इनवेस्ट कराया गया था। जिसके बदले लोगों को 10 प्रतिशत का हैवी रिटर्न देने का वादा था। इस पोंजी स्कीम लोगों ने खूब पैसा लगाया। लेकिन 1 साल बाद ही 2018 में इस कंपनी की पोल खुल गई। जब लोगों का लगा पैसा डूबने लगा तो शिकायतें दर्ज हुईं।

इसके बाद 2018 और 2019 में महाराष्ट्र पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। जब ये मामला ईडी के पास पहुंचा तो अमित भारद्वाज समेत कई लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी दौरान इस स्कैम के मास्टरमाइंड अमित भारद्वाज के खाते से 285 बिटकॉइन राज कुंद्रा को भेजे गए थे। जिसके बाद राज कुंद्रा का नाम भी इस मामले में शामिल हो गया। इन बिटकॉइन की कीमत 150 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अब इसी मामले में ईडी ने राज कुंद्रा के घर छापा मारा है।

ED Raid: नोरा फतेही भी संदेह के दायरे में 

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही को 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए ED (इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट) के ऑफिस बुलाया गया था। नोरा दिल्ली स्थित ED ऑफिस पहुंची थीं, जहां उनसे पूछताछ की गई थी। उस दौरान नोरा ने जांच एजेंसी को बताया था कि उनके जीजा बॉबी को ठग सुकेश चंद्रशेखर ने 65 लाख रुपए की BMW कार गिफ्ट की थी।
वो सुकेश से हमेशा वॉट्सऐप के जरिए ही बातचीत करती थीं। नोरा ने पहले ईडी को बताया था कि कथित ठग की पत्नी लीना मारिया पॉल ने उन्हें दिसंबर 2020 में चेन्नई के एक लक्जरी होटल में एक चैरिटी कार्यक्रम में आमंत्रित किया था और उन्हें एक आईफोन और गुच्ची बैग दिया था
ED Raid: जैकलीन 
महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर जैकलीन फर्नांडीस का नाम लंबे वक्त से चर्चा का विषय बना रहा। जैकलीन को भी ईडी की तरफ से समन भेजा जा चुका है। 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीस से पूछताछ की गई थी

ED Raid: सौरभ चंद्राकर

महादेव जुआ ऐप के सरगना सौरभ चंद्राकर ने इस साल फरवरी में दुबई में शादी की थी। प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार, सौरभ ने अपनी शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए। इस राशि का एक बड़ा हिस्सा बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों को गया, जिन्होंने दुबई में हुई शादी में भाग लिया और परफॉर्म किया।
इस मामले में टाइगर श्रॉफ, सनी लियोन, गायिका नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, एली अवराम, भारती सिंह, भाग्यश्री, कृति खरबंदा, नुसरत भरुचा, कृष्णा अभिषेक को तलब किया था।

Read More: बिरसा मुंडा के पड़पोते के निधन, PM मोदी, CM सोरेन, CM विष्णुदेव साय समेत सभी ने जताया शोक


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here