NMDC: एनएमडीसी द्वारा जीईएम पोर्टल पर विचार-विमर्श सत्र का आयोजन

हैदराबाद ।। सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्‍न कंपनी एनएमडीसी ने जीईएम के अधिकारियों के साथ जीईएम पोर्टल पर मौजूदा तथा नई कार्यक्षमताओं के संबंध में विचार-विमर्श सत्र का आयोजन दिनांक 08 से 09 जून, 2023 को हैदराबाद में अपने मुख्‍यालय में किया।

एनएमडीसी के लिए उत्‍पाद एवं अग्रिम कार्रवाई के मुख्‍य प्रबंधक तथा नोडल अधिकारी श्री शैलेश कुमार और जीईएम, तेलंगाना के फेसिलिटेटर श्री रवि वर्मा प्रमुख वक्‍ता थे। जीईएम पोर्टल के माध्‍यम से उत्‍पादों की खरीद तथा अग्रिम नीलामी के माध्‍यम से सामग्री के निपटान पर वक्‍ताओं ने एनएमडीसी के वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया।

एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 2023 में सरकारी ई-मार्केट प्‍लेस के माध्‍यम से रूपए 840 करोड़ लागत की सामग्री एवं सेवा की खरीद की जो कि रूपए 750 करोड़ के इसके लक्ष्‍य से अधिक है। सरकारी खनिक एनएमडीसी का जीईएम प्रापण प्रतिशत इस्‍पात क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रमों में सर्वाधिक तेजी के साथ बढ़ रहा है। एनएमडीसी ने वित्‍त वर्ष 2024 में 31 मई तक रूपए 191 करोड़ की खरीद की है।

सत्र के दौरान जीईएम के अधिकारियों ने जीईएम पर एअर एंबुलेंस सेवा वर्ग पर विशेष प्रकाश डाला जो कंपनी की सुदूर स्थित परियोजनाओं में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी बुनियादी सुविधाओं को लाभ प्रदान कर सकता है।

एनएमडीसी के अधिकारियों ने जीईएम पोर्टल के माध्‍यम से लौह अयस्‍क एवं अन्‍य उत्‍पादों की अग्रिम नीलामी का सुझाव दिया तथा ऐसी सुविधाओं की संस्‍तुति की जिससे कि पोर्टल प्रयोगकर्ता के अनुकूल बन सके जैसे कि होम पेज टिकर पर नई गतिविधियों को अपडेट करना।

जीईएम के माध्‍यम से भविष्‍य में खरीद में वृद्धि करने के लिए आयोजित इस सत्र में एनएमडीसी की भारत भर में स्थित परियोजनाओं के अधिकारियों तथा सामग्री, वित्‍त, संविदा, वाणिज्‍य, कम्‍प्‍यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी एवं सतर्कता विभाग के कार्मिकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर टिप्‍पणी करते हुए श्री अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्‍त) ने कहा कि “एनएमडीसी अपने वेंडरों को, विशेष तौर पर एमएसएमई वेंडरों को राष्‍ट्रीय लोक प्रापण पोर्टल पर सूची बद्ध होने तथा जीईएम द्वारा प्रदान की जा रही दक्षता एवं पारदर्शिता का लाभ उठाने के लिए प्रोत्‍साहित करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here