देहरादून में डेंगू हुआ विकराल, स्वास्थ्य सचिव ने खामियों पर लगाई फटकार

देहरादून
देहरादून में डेंगू हुआ विकराल, स्वास्थ्य सचिव ने खामियों पर लगाई फटकार

देहरादून (वार्ता) उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच रविवार को शासन-प्रशासन सक्रिय दिखा। स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार ग्रांउड जीरो पर जाकर अस्पतालों में हालातों का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोरोनेशन तथा गांधी जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। जिला अस्पताल में इमरजेंसी की व्यवस्थाओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। वहीं सेंट्रल पैथोलॉजी के बंद हाने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाते हुए पैथोलॉजी को व्यवस्थित तरीके से प्रतिदिन खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि रात्रि आठ बजे तक मरीजों की ब्लड सैंपल रिपोर्ट ली जाये।

डा. राजेश ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से अस्पताल में मिल रहे इलाज और सुविधाओं को लेकर भी बात की। इलाज को लेकर मरीजों की विभिन्न शिकायत पर उन्होंने संबधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को जल्द सुचारू करने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here