बीजापुर में नक्सली कमांडर बसंत की मौत, ताड़मेटला जैसे बड़े हमलों में था शामिल

basant
Death of Naxalite commander Basant in Bijapur, was involved in major attacks like Tadmetla

बीजापुर, नवीन कुमार। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से बड़ी खबर आ रही है खबरों के अनुसार बड़े हमलों में शामिल नक्सली कमांडर बसंत उर्फ सोमलू उर्फ रवि की मौत हो गई। नक्सलियों के दक्षिण बस्तर सब जोनल की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी कर दी बसंत के मौत की जानकारी दी है। गंभीर बीमारी के चलते 3 मई को नक्सलियों के मेडिकल कैंप में नक्सली कमांडर की मौत हुई। nax

बसंत नक्सलियों के बटालियन में सीवाईपीसी और बीएनपीसी मेंबर था। नक्सली कमांडर ताड़मेटला, उर्पलमेता, तोंगगुडा और भट्टीगुड़ा जैसे बड़े हमलों में शामिल था। नक्सली कमांडर नक्सलियों के हथियार कारखाना का प्रभारी था। साथ ही संगठन में 26 साल रहने के दौरान इसने सैकड़ों हथियार गोलाबारूद और बम बनाकर इसने पीएलजीए को मजबूत किया था।

बसंत की मौत को नक्सलियों ने सबसे बड़ा नुकसान माना है। बीजापुर जिले के गंगापुर थाना क्षेत्र के कोरचोली निवासी बसंत संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here