कोल इण्डिया को मिला प्रतिष्ठित डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

col
कोल इण्डिया को मिला प्रतिष्ठित डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड

बिलासपुर | महारत्न कोल इण्डिया को डेव अलरीच एचआर एक्सीलेंस अवार्ड प्राप्त हुआ है। यह अवार्ड आईआईएसडब्ल्यूबीएम संस्थान द्वारा बेस्ट इन्क्लूसिव वर्क प्लेस श्रेणी में कोलकाता में आयोजित समारोह में दिया गया।
इस हेतु आयोजित भव्य समारोह में कोल इण्डिया के निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध  विनय रंजन ने विश्व प्रसिद्ध मैनेजमेंट गुरू  डेव अलरीच के हाथों यह पुरस्कार ग्रहण किया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में निदेशक कार्मिक एवं औद्योगिक संबंध  विनय रंजन ने कहा कि कोल इण्डिया की कार्य-संस्कृति में समावेशी संस्कृति का विस्तार हुआ है जिसके अंतर्गत महिला कर्मियों की संख्या में वृद्धि, समाज के अलग-अलग हिस्सों से कर्मियों का प्रतिनिधित्व, दिव्यांगों को रोजगार आदि शामिल हैं। उक्त आयोजन में देश के शीर्ष औद्योगिक संस्थानों जैसे इन्फोसिस, टाटा स्टील, टाटा मेटालिक, लार्सन एण्ड टूर्बो, इण्डियन आयल तथा विश्व के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों जैसे कार्नेल यूनिवर्सिटी यूएसए, स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी एचईसी पेरिस तथा यूनिवर्सिटी आफ मेक्सिको से शिक्षाविद् भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here