CLAT Exam 2023 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट की परीक्षा शेड्यूल जाने क्या है

 

नई दिल्ली

CLAT 2023 : कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट 2023) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए इस एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करने वाले कंसॉर्टियम ने ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर डीटेल टाइमटेबल जारी किया है. इसमें CLAT Exam से लेकर एडमिट कार्ड, आंसर-की और रिजल्ट तक की डेट बताई गई है. NLU कंसॉर्टियम द्वारा क्लैट एग्जाम 2023 का संचालन 18 दिसंबर 2022 को किया जाएगा.

परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र CLAT Admit Card 2023 जारी होने वाला है.  6 दिसंबर 2022 को क्लैट एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया जाएगा. अगर आपने क्लैट का फॉर्म भरा है और परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. तो ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए आपको आपकी क्लैट लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूरत होगी.

CLAT की टाइम टेबल इस प्रकार 

NLU Consortium द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार क्लैट 2023 का पूरा टाइमटेबल कुछ इस तरह होगा-

  • क्लैट एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख – 6 दिसंबर 2022
  • एनएलयू में एडमिशन के लिए प्रेफरेंस भरने की तारीख – 6 दिसंबर 2022
  • क्लैट 2023 आंसर-की (प्रोविजनल) जारी की जाएगी – 18 दिसंबर 2023
  • आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने की तारीख – 19 दिसंबर 2922
  • क्लैट फाइनल आंसर-की जारी होगी – 24 दिसंबर 2022
  • क्लैट 2023 रिजल्ट कब जारी किया जाएगा – दिसंबर के आखिरी सप्ताह में

CLAT  कैसा होगा ?

CNLU ऑफलाइन मोड में एग्जाम करा रहा है. तय तारीख में दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक परीक्षा ली जाएगी. कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल एक अंक का होगा. क्लैट एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी की जाएगी. हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक कटेगा, यानी चार गलत जवाब हुए तो सही जवाबों से हासिल किए गए मार्क्स में से एक अंक कट जाएगा.

क्लैट 2023 क्वेश्चन पेपर 5 हिस्सों में बंटा होगा- इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स जिसमें जेनरल नॉलेज के सवाल भी होंगे, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here