रायपुर कलेक्टर की संवेदनशीलता से तुरंत बना बच्चे का आयुष्मान कार्ड

रायपुर
Child's Ayushman card made immediately with the sensitivity of Raipur collector
  • जन चौपाल में किया था आवेदन, अब राहुल को मिलेगी नि:शुल्क इलाज की सुविधा

रायपुर | कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे की संवेदनशीलता से 10 वर्षीय बालक राहुल का तुरंत आयुष्मान कार्ड बन गया। आज कलेक्टोरेट परिसर के कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित जन चौपाल में, कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के छोटे से गांव मोहगांव से आए राजेश पटेल ने कलेक्टर को अपने बच्चे के इलाज संबंधी समस्या बताई।

उन्होंने बताया की उनका 10 वर्षीय बालक राहुल पटेल को थेलेसीमिया है, जिसके इलाज के लिए वह रायपुर के डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल (मेकाहारा) आए थे। इलाज के दौरान उन्हे पता चला कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा “डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना” अंतर्गत आयुष्मान कार्ड द्वारा 5 लाख तक के  इलाज की सुविधा दी जाती है। इसलिए वह अपने बेटे का आयुषमान कार्ड बनवाने कलेक्टर से अपील की।

कलेक्टर ने उनकी बातों को गंभीरता से सुना और संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल  संबंधित अधिकारियों को बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉ भुरे के निर्देश पर तुरंत ही राहुल का आयुष्मान कार्ड बन गया। श्री पटेल ने आयुषमान कार्ड बनवाने की लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया ।
डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड द्वारा लोगों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं। इसमें पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनते हैं, जिनकी मदद से कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here