मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काँवड़ यात्रा में हुए शामिल…. श्री हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से बाबा हटकेश्वर महादेव घाट मंदिर तक चलेगी काँवड़ यात्रा

kavar
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काँवड़ यात्रा में हुए शामिल.... श्री हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से बाबा हटकेश्वर महादेव घाट मंदिर तक चलेगी काँवड़ यात्रा

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर अंतर्गत पश्चिम विधानसभा विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में दिव्य काँवड़ यात्रा का आयोजन किया गया  । इस काँवड़ यात्रा में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए और श्री हनुमान जी भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की । प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूरे विधि-विधान से पूजा करने के पश्चात् यह यात्रा प्रारंभ की । इस अवसर पर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

इस यात्रा को लेकर धर्म गुरु एवं पंडितों द्वारा बताया गया है कि श्रावण के पावन पवित्र मास शुक्ल पक्ष (द्वितीय शुद्ध) नाग पंचमी सोमवार (पुरुषोत्तम मासोपरान्त) होने के कारण इस दिन का बहुत ही बड़ा महत्व है। इस दिन यात्रा निकालने से इसका बहुत ही शुभ योग बनता है एवं यह यात्रा जन कल्याण के लिए राष्ट्र कल्याण के लिए बहुत ही शुभ होगी।

धर्मगुरुओं ने बताया है कि नाग पंचमी वाले दिन शिव पूजन करने से अकाल मृत्यु का भय नहीं रहता तथा नाग, (सर्प दंस) अग्नि, जल आदि से शिव हमारी रक्षा करते हैं एवं सोमवार का दिन, चित्रा नक्षत्र, शुभ योग तथा नागपंचमी के संयोग से इस दिन का महत्व और भी अधिक बढ़ गया है। पंडित जी ने बताया कि इस दिन चन्द्रमा औषधियों का राजा है तो वह जनमानस को बीमारियों से बचाएगा, किसानों के फसलों को कीटों से बचाएगा, जिससे कृषि उपज बढ़ेगी और किसान खुशहाल होंगे। इसलिए यह काँवड़ यात्रा जन कल्याण, राज्याधिपति (राजा के कल्याण), राष्ट्र कल्याण, पशु कल्याण, राज्य संवर्धन, उद्योग विकास आदि के लिए बहुत ही कल्याणकारी रहेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here