Chhattisgarh Congress : छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है….

 

रायपुर

  • छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा है कांग्रेस के अंदर विवाद.
  • शुक्रवार को फिर दिल्ली जाएंगे सीएम भूपेश बघेल.
  • स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव अभी दिल्ली में किए हैं कैंप.
  • छत्तीसगढ़ से विधायक और मंत्री भी जा रहे हैं दिल्ली.
छत्तीसगढ़ में सियासी तापमान बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि टीम में खेलते वक्त हर कोई सीएम बनना चाहता है। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल 50 साल, 10 या दो साल के लिए सीएम हैं, यह तय नहीं।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिल्ली से सीएम भूपेश बघेल लौट आए हैं। वहीं, टीएस सिंह देव अभी दिल्ली में हैं। सीएम भूपेश बघेल ने दिल्ली से लौटने के बाद कहा था कि आलाकमान से निर्देश मिलते ही मैं पद से इस्तीफा दे दूंगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि कप्तान बनने की चाहत किसे नहीं होती है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि वह सीएम 50 साल, 10 साल या दो साल तक के लिए हैं, यह तय नहीं है। उन्होंने कहा कि भाई-बहनों में भी प्रतिद्वंदिता है। स्वस्थ प्रतियोगिताएं होती हैं। हाई कमान ने जो जिम्मेदारी है, उसे मैं निभाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई व्यक्ति किसी टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता? क्या आपमें से कोई नहीं बनना चाहेगा। हर कोई इस बार में सोचता है लेकिन सवाल उसके विचारों का नहीं, उसनकी क्षमताओं का है। इन चीजों पर फैसला हाईकमान लेता है।

वहीं, खबर है कि शुक्रवार को सीएम भूपेश बघेल फिर से दिल्ली जा रहे हैं। सियासी हलचल के बाद छत्तीसगढ़ से मंत्री  और विधायक भी दिल्ली जाने लगे हैं। शुक्रवार का दिन छत्तीसगढ़ के लिए काफी महत्वपूर्ण है। आलाकमान विवाद को शांत करने के लिए शुक्रवार को कोई बड़ा फैसला ले सकता है।

रायपुर, छत्तीसगढ़: 3 राज्य मंत्रियों सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस विधायक दिल्ली के लिए रवाना कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव कहते हैं, ”हम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के लोगों की सेवा कर रहे हैं. हम यहां के हालात के बारे में हाईकमान से बात करेंगे.”

पीएल पुनिया

सीएम भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से मिलने के लिए समय मांगा था. कल उनसे मुलाकात होगी। आलाकमान या किसी अन्य व्यक्ति द्वारा किसी अन्य विधायक को दिल्ली नहीं बुलाया गया है। ऐसी सूचना प्रसारित करना भ्रामक है: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया

खबरें आ रही हैं कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष को दिल्ली बुलाया गया है। मुझे हाईकमान से कोई समन नहीं मिला है। विधायकों को भी नहीं बुलाया गया : रायपुर में छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here