छठ महापर्व : खरना के पावन अवसर पर अमित शाह, जेपी नड्डा और कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0
12
Chhath Mahaparva
Chhath Mahaparva

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर । Chhath Mahaparva : देशभर में लोकआस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा का दूसरा दिन ‘खरना’ श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित कई नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं।

अमित शाह ने लिखा जीवन में कल्याण और सुख का माध्यम बने

Chhath Mahaparva : अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि ‘खरना’ से छठी मैया के व्रत, उपासना और आराधना की शुरुआत होती है। उन्होंने कहा कि यह पावन अवसर सभी के जीवन में कल्याण और सुख का माध्यम बने।

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सूर्य उपासना

Chhath Mahaparva :  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि प्रकृति के प्रति कृतज्ञता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ पूजा के दूसरे दिन के अनुष्ठान ‘खरना’ की सभी तपोनिष्ठ व्रतियों को शुभकामनाएं। उन्होंने कामना की कि भगवान सूर्य नारायण और छठी मैया सभी को सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।

छठी मैया और भगवान भास्कर की कृपा सब पर बनी रहे

Chhath Mahaparva : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकआस्था और सूर्य उपासना के इस महापर्व के द्वितीय अनुष्ठान खरना की सभी को हार्दिक बधाई। उन्होंने प्रार्थना की कि छठी मैया और भगवान भास्कर की कृपा सब पर बनी रहे और जीवन में सुख-समृद्धि और आनंद की वर्षा होती रहे। दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी एक्स पर लिखा कि खरना की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं और कहा कि छठी मैया अपनी असीम कृपा और आशीर्वाद सभी पर बनाए रखें।

छठी मैया और सूर्य नारायण की कृपा सब पर बनी रहे

Chhath Mahaparva :  पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि खरना के साथ ही छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है। उन्होंने सभी व्रतियों के इस कठिन तप को नमन करते हुए कहा कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों। वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी छठ पूजा के दूसरे दिन खरना के अवसर पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और कहा कि छठी मैया और सूर्य नारायण की कृपा सब पर बनी रहे।

Chhath Mahaparva : छठ पूजा का यह दूसरा दिन ‘खरना’

छठ पूजा का यह दूसरा दिन ‘खरना’ बहुत विशेष माना जाता है। इस दिन व्रती शाम को गुड़-चावल की खीर, रोटी और केले का प्रसाद बनाकर प्रसाद ग्रहण करते हैं और इसके बाद 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू होता है, जो अगले दिन सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समाप्त होता है। (आईएएनएस)


Read More लोक आस्था का महापर्व : खरना के पावन अवसर पर पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार