भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से नगर पंचायत का किया घेराव

bjp
भाजपा ने धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से नगर पंचायत का किया घेराव

बीजापुर, नवीन कुमार लाटकर / बीजापुर जिले के भैरमगढ़ में आज भाजपा कार्यकार्तओं ने धरना प्रदर्शन कर रैली के माध्यम से नगर पंचायत घेराव करते हुए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर हल्ला बोला। इस कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने किया। सुबह 11 बजे से भैरमगढ़ के बस स्टैंड में धरना प्रदर्शन शुरू हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक विक्रम मंडावी को घेरा। श्री मुदलियार ने गंभीर आरोप भी लगाया। नगर पंचायत क्षेत्र में विधायक भेदभाव कर रहे हैं। जिस वार्ड में भाजपा के पार्षद है उन वार्डो में किसी भी प्रकार कार्य होने नहीं दे रहे हैं। जनता को मूलभूत सुविधाओं से वंचित किया है ।नालियों की सफाई तक नही होती हैं, कई हैडपम्प बन्द पड़े, वार्डो की जनता पानी के लिए तरस रही है लेकिन विधायक विक्रम मण्डावी को इससे कोई सरोबार नहीं है।

रायडू ने कहा-रिपीट नहीं डिलीट सरकार

नगर पंचायत घेराव से पहले उपाध्यक्ष लव कुमार रायडू ने सभा को सम्बोधित करते हुए सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि साढ़े चार साल बाद कांग्रेस सरकार और स्थानीय विधायक को जनता की याद तक नहीं आई।
बीजापुर के भैरमगढ़ में भाजपा के नेतृत्व में नगर पंचायत अंतर्गत पट्टा, आवास व नल जल योजना पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने बस स्टैंड से नगर पंचायत तक भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ महिलाओं ने खाली हंडी लेकर रैली निकालकर सरकार के खिलाफ रैली प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बता दे भैरमगढ़ नगर में वर्तमान विधायक विक्रम मण्डावी का निवास है बावजूद उसके नगर में पानी जैसी गम्भीर समस्या से नगरवासी वंचित हैं ।
जिले के भैरमगढ़ नगर पंचायत पिछले कई दिनों से नगर वासी पानी की समस्याओं से परेशान हैं ओर कई हितग्राहियों को भूमि पट्टा व आवास की मांग को लेकर कई बार सरकार से गुहार लगाई पर हितग्राहियों के समस्याओं को नज़र अंदाज़ कर दिया । बीते कुछ दिन से भीषण गर्मी के बाद इलाके में जलस्तर निचला होने की वजह से नगर वासी पानी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं और सरकार से अपनी मांग पर अड़े हैं, भाजपा जिला उपा. अध्यक्ष ने धरना स्थल पर संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को घेरा और विक्रम मंडावी के पिछले चुनावी वादों को याद दिलाते हुए विरोध किया । इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री सतेन्द्र ठाकुर, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष घासीराम नाग, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दशरथ परबुलिया, भैरमगढ़ मंडल अध्यक्ष चिन्नाराम तेलम, अशोक राव, दयाशंकर पटेल, फूलचंद गागड़ा, बलदेव उरसा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नगरवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here