Bijapur : बच्चों ने जाना ट्रैफिक नियम और कहा करेंगे हम पालन

Bijapur
Bijapur : बच्चों ने जाना ट्रैफिक नियम और कहा करेंगे हम पालन

बीजापुर,नवीन कुमार लाटकर| ज्ञान गुड़ी एजुकेशन सिटी में आयोजित पेकोर पंडुम समर कैम्प में जिले भर से आए बच्चो को ट्रैफिक नियम की जानकारी देकर दुर्घटना से बचाव के तरीके बताए गए । यातायात प्रभारी श्री संजय सूर्यवंशी और उनकी टीम ने बच्चों को यातायात नियमो का पालन करने के तरीके बताए । वाहन चलाते समय हमेशा सड़क के बायीं तरफ से जाना चाहिए । बिना हेलमेट के वाहन चलाने पर दुर्घटना से नुकसान की जानकारी देकर हमेशा हेलमेट के उपयोग को अपनाने की सलाह दी गई । 18 वर्ष से कम आयु वालों को वाहन नही चलाने तथा इससे लगने वाले दंड की जानकारी दी गई ।

चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट के उपयोग और उसके फायदे , ट्रैफिक सिग्नल मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक, जेब्रा क्रासिंग, दुपहिया वाहन में तीन सवारी और नशा पान से बचने, ओवरटेक नहीं करने, रफ्तार धीमी गति से चलने तथा यातायात संकेतो का पालन करने की जानकारी डेमो दिखाकर दी गई ।

आवश्यक सेवारत वाहन एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड वाहन को प्राथमिकता देने की बात बताई गई । अंत में बच्चों से ट्रैफिक नियम से सबंधित सवालों के जवाब भी दिया गया । कार्यक्रम में यातायात शाखा से रामेश्वर नेताम, भानो आलम, गुडाकेश भोई, अवधराम सिन्हा, सुशील एट्टी, और तिमियस कुजूर उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here