रायपुर | Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : गुरुनानक जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा आयोजित अल्पसंख्यक शिविर में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल हुए । उन्होंने छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा लगाए गए शिविर की सराहना की और कहा की यह उचित पहल है जिससे एक ही स्थल पर तुरंत अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र बनाकर दिए जा रहे।
अन्य जिलों में इसी तरह के शिविरों का आयोजन करना चाहिए
Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : जनहित के ऐसे शिविर अन्य जिलों में इसी तरह के शिविरों का आयोजन करना चाहिए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को उनके अधिकारों का लाभ मिल सके। ऐसे शिविरों का आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए ताकि सभी लोग इसका लाभ उठा सकें।
प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया
Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : प्रसिद्ध कीर्तनी जत्थों ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा अल्पसंख्यक हितों के हितार्थ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के सहयोग से अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरण पंजीयन शिविर लगाया गया ।
Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : शिविर में कागजी कार्यवाही पूर्ण कर तुरंत अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र
इस दौरान खालसा स्कूल में लगे शिविर में सुबह 10 बजे से भीड़ उमड़ने लगी थी। शिविर में कागजी कार्यवाही पूर्ण कर तुरंत अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र दिए गये । छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल द्वारा आयोजित इस शिविर ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के लिए एक मॉडल स्थापित किया है।
Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : मुख्यमंत्री ने कुछ हितग्राहियों को अपसंख्यक प्रमाण पत्र भी किए वितरित
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कुछ हितग्राहियों को अपसंख्यक प्रमाण पत्र भी वितरित किए. शिविर में 150 से ज्यादा अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र वितरित किए गए । शिविर में 2000 से ज्यादा लोगों ने फार्म भरकर जमा किये साथ ही शिविर में अल्पसंख्यक के हितों की जानकारी देने वाली पुस्तक और अन्य जानकारियों की किताब भी वितरित की गई।
इस दौरान छत्तीसगढ़ सिक्ख काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, महासचिव गगन हंसपाल,योगेश सैनी, कंवलजीत सिंह बांगा, जसप्रीत सिंह सलूजा, जस्सी खनूजा,दलविंदर सिंह बेदी सागर चावला सहित अन्य उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें: GGV And CNMS MoU Signed 7 November Big : गुरु घासीदास विश्वविद्यालय ने नरेंद्र मोदी अध्ययन केंद्र के साथ अभूतपूर्व एमओयू पर हस्ताक्षर
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार