महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी और महायुति , बीजेपी और जेएमएम,के बीच कड़ा मुकाबला

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand
Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand

नई दिल्ली | Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand :  महाराष्ट्र में 288 विधानसभा क्षेत्रों और झारखंड में 38 विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान दर्ज किया गया. अब तक के अपडेट के अनुसार, क्रमशः 65.02% और 68.45% मतदान हुआ 11:30 बजे तक दोनों राज्यों में 2019 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत पार हो गया है.

इसके अलावा 5 राज्यों की कुल 15 सीटों पर उपचुनाव भी कराये गए. इनमें अकेले उत्तर प्रदेश के 9 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ. इन सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतदान संपन्न

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand : महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की मतदान संपन्न होने के साथ ही अब सबकी नजर 23 नवंबर को आने वाले चुनाव परिणाम पर लगी है.दोनों ही राज्यों के विपक्षी दलों ने सत्ता पक्ष को कड़ी टक्कर दी है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के बाद इन दोनों ही राज्यों का चुनाव बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए काफी अहम है. महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार की महायुति की साख का सवाल बन चुका है. झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले इंडिया गठबंधन को सत्ता बचाने की चुनौती है.

दूसरे चरण के मतदान में 15 विधानसभा और एक लोकसभा सीट के उपचुनाव कराए गए. जिनमें अकेले उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर कुल 90 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. 23 नवंबर को दोनों चरणों को मिलाकर कुल 417 सीटों की नतीजे घोषित होंगे.

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand : झारखंड में कितने प्रतिशत मतदान ?

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करीब 68 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया है. झारखंड में 13 नवंबर को पहले चरण में 43 सीटों पर 66 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था. जबकि साल 2019 में झारखंड में 63.9 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया था.

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand : झारखंड में बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी और महायुति गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है. तो झारखंड में बीजेपी और जेएमएम के बीच सीधी टक्कर है. महाराष्ट्र के मैदान में महायुति के उम्मीदवार बीजेपी 145 सीटों पर, शिवसेना शिंदे गुट 81 सीटों पर और एनसीपी अजित पवार गुट 59 सीटों पर उतरे. वहीं महाविकासअघाड़ी में कांग्रेस ने 102 सीटों पर, शिवसेना उद्धव गुट 92 सीटों पर और एनसीपी शरद पवार गुट 86 सीटों पर महायुति के उम्मीदवारों को चुनौती दी.

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand : उपचुनाव में बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 20 नवंबर को 5 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट पर मतदान हुए. जिन 5 राज्यों में उपचुनाव हुए उनमें यूपी की गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, कुंदरकी, फूलपुर, करहल, सीसामऊ, मझवां और कटेहरी 9 विधानसभा सीटें हैं. इन सीटों पर बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है. इन सीटों पर वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली. यूपी के अलावा पंजाब में 4, केरल में 1 और उत्तराखंड में भी 1 विधानसभा सीट पर मतदान किया गया.

20 नवंबर को महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ. कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई थी. अब यहां से उन्हीं के बेटे रवींद्र चव्हाण मैदान में हैं और उनका मुकाबला बीजेपी के डॉ. संतुक हंबार्डे से है.

पहले चरण के उपचुनाव में 10 राज्यों की 32 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा की सीट पर मतदान

Big Elections In Best Maharashtr And Jharkhand : इससे पहले 13 नवंबर को 10 राज्यों की 32 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा की सीट पर मतदान कराया गया. इनमें वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी प्रियंका गांधी पहली बार किस्मत आजमा रही हैं. वायनाड में प्रियंका का मुकाबला बीजेपी की नव्या हरिदास से है.

पहले चरण में जिन सीटों पर उपचुनाव कराये गये उनमें राजस्थान में 7, बिहार में 4, मध्य प्रदेश में 2, छत्तीसगढ़ में 1, पश्चिम बंगाल में 6, असम में 5, कर्नाटक में 3 और गुजरात में 2 सीटें शामिल हैं. इन सभी सीटों के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.


यह भी पढ़ें: 55वें आईएफएफआई के ओपनिंग सेरेमनी में सितारों से सजे अविस्मरणीय रात; मंच पर लगा दी आग

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here