रायपुर | Big Breaking Arrested Sonwani and Goyal : सीजीपीएससी भर्ती घोटाले से संबंधित मामले में “सीबीआई ने सीजीपीएससी भर्ती घोटाले से संबंधित मामले में सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ के टामन सिंह सोनवानी तत्कालीन अध्यक्ष और श्रवण कुमार गोयल श्री बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड को गिरफ्तार किया”।
चयन से संबंधित भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार किया
Big Breaking Arrested Sonwani and Goyal : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई ) ने सीजीपीएससी छत्तीसगढ़ के तत्कालीन अध्यक्ष और बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड, रायपुर के निदेशक को सीजीपीएससी परीक्षा में कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पद के लिए उम्मीदवारों के चयन से संबंधित भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है।
Big Breaking Arrested Sonwani and Goyal : करीबी रिश्तेदारों के चयन के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ राज्य में डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी और अन्य वरिष्ठ पदों पर वर्ष 2020 से 2022 के दौरान परीक्षा/साक्षात्कार में योग्यता के अलावा अन्य कारकों के आधार पर करीबी रिश्तेदारों के चयन के आरोपों के आधार पर सीबीआई द्वारा मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई की जांच जारी है ।
Big Breaking Arrested Sonwani and Goyal : बेटे और बहू की नियुक्ति के लिए दिए गए थे पैसे
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की भर्ती में गड़बड़ी का मामला सामने आया था। यह मामला तब सामने आया था जब राज्य में कांग्रेस की सरकार थी। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बीजेपी ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। आरोप है कि यह श्रवण कुमार गोयल ने अपने बेटे शशांक और बहू भूमिका कटारिया का छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग की परीक्षा में सिलेक्शन करवाने के लिए पैसे दिए थे। उनका सिलेक्शन उप जिलाधिकारी के रूप में किया जाना था।
Big Breaking Arrested Sonwani and Goyal : जांच एजेंसी ने आवास पर छापा मारकर तलाशी
जांच में पता चला था कि सोनवानी के बेटे को डेप्युटी कलेक्टर, बहन की बेटी को श्रम अधिकारी, बहू को डेप्युटी कलेक्टर पोस्ट के लिए चुना गया था। 171 छात्रों की मेरिट लिस्ट में शीर्ष अधिकारी और राजनेताओं के रिश्तेदारों का नाम होने के बाद सियासत गर्म हो गई थी। इस मामले को लेकर जांच एजेंसी ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था उनके आवास पर छापा मारकर तलाशी भी ली थी। सीबीआई की जांच जारी है ।