Bhoolan The Maze : ” भूलन द मेज़” 27 मई को पूरे देश में एक साथ हो रही है रिलीज़ , छत्तीसगढ़ की पहली राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित

कैलाश खेर ने गाया है फिल्म का टाइटिल सांग, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा फिल्म को 1 करोड़ का अनुदान देकर सम्मानित किया गया.

रायपुर

निर्देशक मनोज वर्मा ने कहा  “ भूलन द मेज ” फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और यह फिल्म छॉलीवूड के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी. फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गरियाबंद के पास महुआभाटा गाँव में हुई है. साथ ही खैरागढ़ जेल और रायपुर में कुछ दृश्यों का फिल्मांकन हुआ है.

प्रसिद्ध छोलीवुड निर्देशक मनोज वर्मा निर्देशित राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्त ” भूलन द मेज़ ” फिल्म 27 मई को देश के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में रिलीज की जा रही है । छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के इतिहास में पहली बार कोई छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़ के बाहर अन्य राज्यों में रिलीज की जा रही जोकि छत्तीसगढ़ फिल्म उद्योग के लिए गौरव की बात है ।

होटल श्रीं साई श्रद्धा में पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि ये फिल्म प्रसिद्ध साहित्यकार एवं कवि संजीव बक्शी के उपन्यास पर आधारित हैं इस फिल्म की कहानी देश में फैली न्याय व्यवस्था पर प्रश्न उठाती है । उन्होंने कहा कि “ भूलन द मेज ” फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी और यह फिल्म छॉलीवूड के इतिहास में एक और नया कीर्तिमान स्थापित करेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here