छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी

Best Civil Service Exam Big Result
Best Civil Service Exam Big Result

रायपुर। Best Civil Service Exam Big Result : छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। पीएससी 2023 के लिए कुल 703 अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल हुए थे। कुल 243 पदों पर ली गयी परीक्षा में मेरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है। आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 3597 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था।

इंटरव्यू के लिए 703 युवा सेलेक्ट हुए

Best Civil Service Exam Big Result :  जिसके बाद इंटरव्यू के लिए 703 युवा सेलेक्ट हुए। सभी का साक्षात्कार लिया गया, जिसके बाद अंतिम परिणाम जारी किया गया है। टॉप 10 की बात करें तो रविशंकर वर्मा टॉपर रहे हैं। वहीं मृणमयी शुक्ला सेकंड टॉपर, आस्था शर्मा थर्ड टॉपर रही है। वहीं किरण राजपूत को चौथा, नंदिनी को पांचवा, सोनल यादव को छठा, दिव्यांश सिंह चौहान को सातवां, सशांक कुमार को आठवां, पुणीत राम को नौंवा और उत्तम कुमार को 10वां स्थान मिला है।

Best Civil Service Exam Big Result :  युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2023 में हुए सफल अभ्यर्थियों को  बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधे पर छत्तीसगढ़ के विकास की महती जिम्मेदारी है।

Best Civil Service Exam Big Result : मुख्यमंत्री साय ने उम्मीद जताई कि राज्य सेवा परीक्षा में चयनित युवा शासकीय सेवा में आकर पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे। उन्होंने चयनित युवाओं को पूरी तन्मयता से कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देने की अपील की है।

Best Civil Service Exam Big Result : छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम जारी

यहां देखे :  छत्तीसगढ़ सिविल सर्विस का परीक्षा परिणाम


यह भी पढ़ें : चित्रकूट धाम को पौराणिक और ऐतिहासिक पहचान दिलाने के लिए प्रतिबद्ध सीएम योगी

 
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here