आसियान समिट : ट्रंप पहुंचे मलेशिया, कंबोडिया-थाईलैंड संघर्ष समाप्ती के लिए पीएम इब्राहिम को दिया धन्यवाद

0
13
ASEAN Summit
ASEAN Summit

वाशिंगटन, 26 अक्टूबर । ASEAN Summit : मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन की शुरुआत हो गई है। इस मौके पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शनिवार को मलेशिया पहुंचे। मलेशिया एयरपोर्ट पर धूमधाम से उनका स्वागत किया गया।

अमेरिकी राष्ट्रपति का सफर 24 घंटे का

ASEAN Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति का ये सफर करीब 24 घंटे का था। इस दौरान दो बार ईंधन भरने के बाद, एयर फोर्स वन रविवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे से ठीक पहले कुआलालंपुर में उतरा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वह थाईलैंड और कंबोडिया के बीच संघर्ष को समाप्त करने में मलेशिया की भागीदारी के लिए पीएम इब्राहिम अनवर को धन्यवाद देने के लिए कुआलालंपुर में रुक रहे हैं। राष्ट्रपति ने शनिवार को कहा कि कुआलालंपुर पहुंचने पर कंबोडिया और थाईलैंड के बीच एक शांति समझौते पर हस्ताक्षर होंगे।

ट्रंप मुख्य मंच का हिस्सा नहीं बनेंगे

ASEAN Summit : बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति समिट के मुख्य मंच का हिस्सा नहीं बनेंगे, बल्कि इससे इतर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। मलेशिया आसियान शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। यह दक्षिण एशियाई देशों का एक सम्मेलन है।

राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत

ASEAN Summit : दूसरी ओर राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, मलेशिया ने हमारी मदद की। मैं मलेशिया इसलिए जा रहा हूं क्योंकि वे इस पूरे मामले में बहुत करीब से शामिल थे-थाईलैंड और बाकी सब। मैंने मलेशिया के नेता से कहा, मुझे लगता है कि मुझे आपका दौरा करना चाहिए, और इसलिए हम मलेशिया में रुक रहे हैं। वह एक बहुत अच्छे इंसान हैं।

मलेशिया, कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर

ASEAN Summit : शनिवार को मलेशिया, कंबोडिया और थाईलैंड के नेताओं के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने की उम्मीद है। ट्रंप ने अपने दूसरे कार्यकाल की पहली एशिया यात्रा में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। मुलाकात के दौरान दोनों पक्षों के बीच आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा पर आधारित समझौते हो सकते हैं। ट्रंप शनिवार देर रात (स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह) तीन देशों की छह दिवसीय यात्रा पर मलेशिया पहुंचे।

ASEAN Summit : अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर 7 युद्धों को समाप्त करने का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति अक्सर 7 युद्धों को समाप्त करने का दावा करते हैं। हाल ही में उन्होंने गाजा में हमास और इजरायल के बीच युद्धविराम करवाया। इसे लेकर उन्होंने कहा है कि जिस संघर्ष का समाधान सबसे मुश्किल रहा है वह यूक्रेन और रूस का युद्ध है, जो चीन के नेता शी जिनपिंग के साथ इस यात्रा की सबसे महत्वपूर्ण बैठक के एजेंडे में होगा, जिसके साथ अमेरिका एक व्यापार युद्ध में उलझा हुआ है। (आईएएनएस)


Read More :  शौर्यवीर रन फॉर इंडिया 2025’ आम नागरिकों की सेना के साथ भागीदारी, सेना प्रमुख ने जताया आभार


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार