एआर रहमान पर धुन चोरी का आरोप, 2 करोड़ का जुर्माना, कोर्ट ने भेजा नोटिस

0
172
AR Rahman accused of plagiarism now
AR Rahman accused of plagiarism now

नई दिल्ली : 26 अप्रैल। AR Rahman accused of plagiarism now :  एआर रहमान और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज पर धुन कॉपी करने के आरोप लगे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने धुन कॉपी के आरोप में उनके और फिल्म प्रोडक्शन कंपनी मद्रास टॉकीज पर दो करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। मामला ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म ‘पोन्नियन सेलवन 2’ के गाने ‘वीरा राजा वीरा’ से जुड़ा है।

Table of Contents

पद्मश्री फैयाजुद्दीन डागर ने याचिका दायर कर आरोप लगाया

AR Rahman accused of plagiarism now : कोर्ट ने रहमान को इस मामले में नोटिस भेज दिया है। पद्मश्री से सम्मानित उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाने की धुन उनके पिता नासिर फैयाजुद्दीन डागर और चाचा नासिर जाहिरुद्दीन डागर की कंपोज ‘शिव स्तुति’ से कॉपी की गई है।

उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने दावा किया

AR Rahman accused of plagiarism now : उस्ताद फैयाजुद्दीन वसीफुद्दीन डागर ने दावा किया कि बेशक गाने के बोल अलग हैं लेकिन इस गाने की लय और बीट्स ‘शिव स्तुति’ से बिलकुल मिलती है और इसका श्रेय उनके परिवार को नहीं दिया गया है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान माना कि गाना ‘शिव स्तुति’ की पूरी तरह नकल है। बस कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं। रहमान और निर्माता कंपनी ने उनके काम को कोई श्रेय नहीं दिया।

AR Rahman accused of plagiarism now : कोर्ट ने 2 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया

कोर्ट ने न केवल यह स्पष्ट कर दिया है कि डागर के काम को बिना उचित श्रेय के इस्तेमाल करना कॉपीराइट का उल्लंघन है, बल्कि इसके निवारण के लिए भी ठोस कदम उठाए हैं। कोर्ट ने 2 करोड़ का जुर्माना लगाते हुए निर्देश दिया है कि गाने में साफतौर से लिखा जाए कि यह दिवंगत उस्ताद नासिर फैयाजुद्दीन डागर और उस्ताद नासिर जाहिरुद्दीन डागर की ‘शिवा स्तुति’ पर आधारित रचना है।

AR Rahman accused of plagiarism now : डागर परिवार को भी दो लाख रुपये का हर्जाना देना होगा

इसे सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और ऑनलाइन माध्यमों पर अपडेट किया जाए. यही नहीं, डागर परिवार को भी दो लाख रुपये का हर्जाना देना होगा। कोर्ट ने साफ किया कि हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की मूल रचनाएं कॉपीराइट कानून के तहत संरक्षित हैं। अगर कोई रचना संगीतकार की अपनी है तो उसे पूर्ण कानूनी अधिकार मिलेगा।

  AR Rahman accused of plagiarism now : एआर रहमान ने इन आरोपों से इनकार किया

वहीं एआर रहमान ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने तर्क दिया कि ‘वीरा राजा वीरा’ गाना एक ओरिजनल रचना है. इसे वेस्टर्न म्यूजिक के मूल सिद्धांतों के इस्तेमाल से 227 अलग-अलग लेयर्स के साथ तैयार किया गया है जो हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की परंपराओं से काफी अलग है। कोर्ट ने रहमान के इन तर्कों को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया है।


Read More:  ग्रीन मोबिलिटी की दिशा में एसईसीएल का कदम: 12 नए इलेक्ट्रिक वाहनों की हुई शुरुआत


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार