Aam Aadmi Party : इतने सालों में शुद्ध पानी उपलब्ध नही करा पाए ऐसे जनप्रतिनिधियों को तो स्वयं पद त्याग देना चाहिए

Aam Aadmi Party: People's representatives who have not been able to provide pure water in so many years should resign themselves

रायपुर | आम आदमी पार्टी रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मोवा ब्लॉक में स्थित बी एस यू पी कॉलोनी, सत्यम नगर और लाभांडी क्षेत्र के निवासियों के समस्याओं के संबंध में जोन कमिश्नर 9 को एक ज्ञापन सौंप जल्द समस्या हल करने का आग्रह किया गया । आपको बता दे इसके पूर्व 29 मई को इस संबंध में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर माननीय कलेक्टर महोदय को भी ज्ञापन सौपा था और पार्टी की ओर से यह मांग की गई थी कि अति शीघ्र इन कालोनियों की समस्याओं का निदान किया जाए। लेकिन लगभग 8 दिन बीत जाने के बाद भी किसी भी अधिकारी को समय नही मिला कि इन क्षेत्रों में जाकर वहां की समस्याओं का जायजा ले सके ।

अतः आज पुनः आम आदमी पार्टी रायपुर ग्रामीण विधानसभा की ओर से जोन कमिश्नर के नाम विभिन्न समस्याओं का उल्लेख करते हुए सौपा जिसमे मुख्यतः पीने के पानी उपलब्ध कराने, साफ सफाई करने, बिल्डिंग के जर्जर हो जाने पर मरम्मत करवाने, कॉलोनियो में रात के वक़्त स्ट्रीट लाइट लगवाने, रोड व नाली निर्माण करवाने जैसे मूलभूत जरूरतों की मांग की है ।

ज्ञापन सौंपने के दौरान यह कहा गया कि यदि 5 दिन में इन कालोनियों में रहने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता है तो पार्टी आगे उग्र आंदोलन का रास्ता अपनाने के लिए मजबूर होगी एवं इन सभी की जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।

आज के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सह सचिव अजीम खान ,रायपुर जिला उपाध्यक्ष एवं रायपुर ग्रामीण प्रभारी तरुण बैद ,रायपुर जिला यूथ विंग के अध्यक्ष वीरेंद्र पवार मोवा ब्लॉक के अध्यक्ष के एस नायडू , माना ब्लॉक के अध्यक्ष नवनीत नंदे ,सर्किल अध्यक्ष हरप्रीत सिंह भाटिया ,सर्किल अध्यक्ष आदित्य मिश्रा एवं पूर्णिमा व समस्या ग्रस्त कॉलोनी के निवासी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here