बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन राजपाल यादव की शादी को 18 साल हो चुके हैं। अपनी वेडिंग एनिवर्सरी पर राजपाल ने सोशल मीडिया पर शादी की अनसीन फोटोज शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने पत्नी राधा को शादी की सालगिरह की बधाई भी दी है। राजपाल ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 18वीं मैरिज एनिवर्सरी की शुभकामनाएं राधा। अब तक तुमने आॅफिशियली अपनी आधी जिंदगी मेरे साथ बिताई है। हैप्पी एनिवर्सरी माय लव। बता दें कि राजपाल और राधा ने 10 जून, 2003 को शादी की थी। वैसे, राजपाल यादव की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर ही रखते हैं। राजपाल से उनकी पत्नी राधा उम्र में भले ही 9 साल छोटी हैं, लेकिन कद में वो उनसे लंबी हैं। राजपाल यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि लोगों को लगता है कि वो (राधा) मुझसे काफी लंबी है। लेकिन असलियत यह है कि वो मुझसे सिर्फ एक इंच लंबी (यानी 5.3 फीट) है। बता दें कि राजपाल यादव की हाइट 5 फीट 2 इंच है। राजपाल के मुताबिक, 2002 में वो फिल्म ‘द हीरो: लव स्टोरी आॅफ स्पाय’ की शूटिंग के लिए कनाडा गए थे। वहीं एक कॉमन फ्रेंड प्रवीण डबास ने राधा से उनकी मुलाकात कराई थी। दोनों कनाडा के कैलगरी शहर में कॉफी शॉप पर मिले थे। इस मीटिंग में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ की बातें एक-दूसरे से शेयर की थीं। इसके बाद राजपाल ने राधा के साथ वहां साथ में 10 दिन गुजारे और इसी बीच दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। 10 दिन पूरे होने के बाद राजपाल वापस इंडिया आ गए। इंडिया आने के बाद भी दोनों की दोस्ती टूटी नहीं और फोन पर एक-दूसरे से जुड़े रहे। तकरीबन 10 महीने बाद राधा ने इंडिया में शिफ्ट होने का फैसला लिया। इंडिया शिफ्ट होने के बाद 10 जून, 2003 को दोनों ने शादी कर ली। राजपाल की शादी में बॉलीवुड से आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे पहुंचीं थीं। राजपाल यादव और राधा 2 बेटियों के पेरेंट्स हैं। वहीं, राजपाल की एक बेटी उनकी पहली पत्नी करुणा से भी है, जिसका नाम ज्योति है। ज्योति के जन्म के वक्त ही उनकी मां की मौत हो गई थी। 19 नवंबर, 2017 को राजपाल ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी पैतृक गांव कुंडरा में एक बैंकर से की है। राजपाल अक्सर अपनी बेटियों के साथ इंस्टाग्राम पर फोटोज पोस्ट करते रहते हैं। बता दें कि राजपाल ने 1992-94 में भारतेन्दु नाट्य अकादमी से 2 साल तक एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। बाद में वो कुछ टाइम दिल्ली के नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा में भी रहे। एक्टिंग सीखने के बाद राजपाल मुंबई आ गए। यहां उन्होंने काफी स्ट्रगल किया और लंबे टाइम के बाद टीवी सीरियल ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने’ (1989-90) में काम करने का मौका मिला। यही वो शो था, जिससे उन्होंने पहचान बनाई। राजपाल यादव ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें मस्त, शूल, जंगल, प्यार तूने क्या किया, कंपनी, रोड, हंगामा, कल हो न हो, गर्व, टार्जन, वास्तुशास्त्र, मैंने प्यार क्यूं किया, मालामाल वीकली, फिर हेराफेरी, भागमभाग, पार्टनर, भूलभुलैया, दे दनादन, खट्टा-मीठा, कृष 3 और जुडवा 2 प्रमुख हैं।
RECENT NEWS
श्री रामलला एवं काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जांजगीर जिले से श्रद्धालुओं...
रायपुर : Shri Ramlala Ayodhya Dham Darshan Yojna : राज्य शासन द्वारा श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम में भगवान श्री रामलला तथा भगवान काशी विश्वनाथ...
बुलंद हौसलों के साथ आगे बढ़ने वालों को मिलती है सफलता – अरुण...
रायपुर : Inter college youth festival : युवा अपने लिए दिशा निर्धारित करें, मंजिल निर्धारित कर खुद को सीमाओं में न बांधे। उड़ने के...
स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स और टी-हब के बीच एमओयू ; भारतीय मीडिया-टेक स्टार्टअप्स को नई...
नई दिल्ली 29 अक्टूबर । wavex thub mou : भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय अंतर्गत स्टार्टअप एक्सेलेरेटर वेवएक्स ने भारत के क्रिएटिव,...
बिलासपुर के मस्तूरी में चली गोली कांग्रेस का जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह का हालात...
बिलासपुर 28 अक्टूबर । bilaspur masturi firing : बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे कांग्रेस जनपद उपाध्यक्ष नितेश...
बच्चों के संग विद्यार्थी बने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा
रायपुर : 17 Smart Classroom inaugrated at Kawardha Schools : प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिले के ग्राम बिरकोना...















