बस यात्रियों की सुरक्षा हेतु विशेष जांच अभियान — 78 बसों पर कार्रवाई

Investigative Campaign by Transport Department RTO
Investigative Campaign by Transport Department RTO

रायपुर: Investigative Campaign by Transport Department: परिवहन मुख्यालय एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार परिवहन उड़नदस्ता, रायपुर द्वारा बसों में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष जांच अभियान संचालित किया गया। अभियान के दौरान बसों में अनिवार्य अग्निशमन यंत्र, आपातकालीन निकास तथा अन्य सुरक्षा प्रावधानों की विधिवत जांच की गई।

Investigative Campaign by Transport Department: 78 बसों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,23,200/- की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई

जांच में निर्धारित मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 78 बसों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए कुल ₹1,23,200/- की राशि जुर्माने के रूप में वसूल की गई। साथ ही बस स्वामियों एवं संचालकों को यात्री सुरक्षा संबंधी प्रावधानों के सख्त पालन, अग्निशमन यंत्रों की समय-समय पर जांच तथा आपातकालीन निकास मार्ग को बाधामुक्त रखने के संबंध में आवश्यक समझाइश दी गई।

Investigative Campaign by Transport Department: परिवहन उड़नदस्ता प्रभारी केशव राजवाड़े ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए इस प्रकार की जांच एवं कार्रवाई आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।

Read More :  वेनेजुएला में अमरीकी हमले पर चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बुलाई बैठक