शादी में शामिल AAP नेता की खुलेआम हत्या, बाहर से आए दो युवकों ने सिर पर मारी गोलियां

0
18
Big Attack on AAP Leader at Amritsar
Big Attack on AAP Leader at Amritsar

Big Attack on AAP Leader at Amritsar: अमृतसर में आम आदमी पार्टी के एक नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये हत्या एक शादी समारोह के दौरान की गई। ये पूरा मामला वेरका बायपास पर स्थित मैरीगोल्ड नाम के रिसोर्ट पर हुई। जहां शनिवार को शादी समारोह में आम आदमी पार्टी के सरपंच को गोली मारकर हत्या की गई है।

Big Attack on AAP Leader at Amritsar: बाहर से आए दो युवकों ने मारी गोली

मामले की अधिक जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि शादी में बाहर से आए दो युवकों ने आम आदमी पार्टी के नेता को गोली मारी है। मृतक की पहचान पहचान जर्मल सिंह के रूप में हुई है, जो वल्टोहा का रहने वाले थे। जर्मल सिंह वल्टोहा से ही सरपंच थे।

सिर पर मारी दो गोलियां

Big Attack on AAP Leader at Amritsar: शादी समारोह में शामिल हुए चश्मदीद का कहना है कि कार्यक्रम अच्छा चल रहा था। सब लोग खाना खा रहे थे और बाहर से दो नौजवान आए, उन्होंने सरपंच के सिर पर गोली मार दी। कुल 2 गोलियां चलाई गईं। सरपंच जमीन पर गिर गए। सिर से खून निकलने लगा। चश्मदीद ने आगे कहा कि बारात दीनानगर से आई थी। सरपंच जर्मल सिंह लड़की वालों की तरफ से आए थे।

जर्मल सिंह पर पहले भी हो चुके हैं हमले- पुलिस

Big Attack on AAP Leader at Amritsar: डीसीपी जगजीत वालिया ने कहा कि रिसोर्ट में कार्यक्रम चल रहा था। तरनतारन से जर्मल सिंह शामिल हुए थे। कहा जा रहा है कि जर्मल सिंह पर पहले भी तीन बार हमले हुए हैं। मामले की तफ्तीश की जा रही है। इस मामले में जो भी आरोपी पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Read More : साप्ताहिक राशिफल 29 दिसंबर से 4 जनवरी 2026 तक; जानें 12 राशियों को क्या-कुछ मिलने वाला


#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार