पटना : Bihar 1st Phase Voting : बिहार विधानसभा की 243 सीटों में 121 सीटों पर पहले चरण की वोटिंग आज सुबह सात बजे से शुरू हो जाएगी। पहले चरण में कुल 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे।
इस चरण में महागठंबधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे और राजद नेता तेजस्वी यादव और भाजपा के उम्मीदवार और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के अलावा विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ नीतीश कुमार के कुल 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर लगी है। दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को आ सकते हैं।
Bihar 1st Phase Voting : लालू के दोनों बेटों की प्रतिष्ठा है दांव पर
तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे, यहां उनके मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सतीश कुमार हैं, जिन्होंने 2010 में तेजस्वी की मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को पराजित किया था। राघोपुर सीट से जन सुराज पार्टी ने चंचल सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है।
वहीं वैशाली की महुआ सीट पर तेजस्वी यादव के बड़े भाई और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बनाकर चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप यादव मुकाबला आरजेडी विधायक मुकेश रोशन से है।
पहले चरण के चुनावी मैदान में 16 मंत्री
Bihar 1st Phase Voting : पहले चरण की वोटिंग में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें बीजेपी से 11 और जेडीयू से पांच मंत्री शामिल।
सीवान से बीजेपी कोटे से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, बांकीपुर से नितिन नवीन, तारापुर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, लखीसराय से उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा।
Bihar 1st Phase Voting : दरभंगा के जाले से नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा, दरभंगा शहरी से राजस्व मंत्री संजय सरावगी, कुढ़नी से पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, साहिबगंज से पर्यटन मंत्री राजू कुमार, अमनौर से सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, बिहारशरीफ से पर्यावरण मंत्री सुनील कुमार और बछवाड़ा से खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता चुनावी मैदान में।
जेडीयू से पांच मंत्रियों में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी (सराय रंजन), नालंदा से ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, बहादुरपुर से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी, कल्याणपुर से सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी और सोनबरसा से रत्नेश सदा शामिल हैं।
Bihar 1st Phase Voting : इस चरण में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मंत्री मंगल पांडेय पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वह सीवान सीट से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला आरजेडी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से है
इन सीटों पर कड़ा मुकाबला
Bihar 1st Phase Voting : सीवान की रघुनाथपुर सीट भी चर्चा में है, जहां से बाहुबली और पूर्व सांसद दिवंगत मोहम्मद शाहाबुद्दीन के पुत्र ओसामा शहाब चुनाव लड़ रहे हैं। अन्य चर्चित उम्मीदवारों में बीजेपी से युवा लोक गायिका मैथिली ठाकुर (अलीनगर), आरजेडी से भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव (छपरा) और जन सुराज पार्टी से गायक रितेश पांडेय (करगहर) शामिल हैं।
सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली सीटों में मोकामा सीट है, जहां जेल में बंद जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी से है, जो बाहुबली नेता सूरज भान की पत्नी हैं।
कुल 121 सीटों पर होना है मतदान
Bihar 1st Phase Voting : निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण में 121 सीटों पर मतदान होगा. इनमें दीघा (पटना) में सबसे अधिक 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख मतदाता हैं। कुढ़नी और मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 20-20 उम्मीदवार हैं, जबकि भोरे, अलौली और परबत्ता में केवल पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।
कुल 45,341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 36,733 ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। कुल मतदाताओं में से 10.72 लाख नए मतदाता हैं, जबकि 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 7.38 लाख है।
Read More : एरोबेटिक “सूर्यकिरण” की टीम का रोमांचक एयर शो, आसमां में गूंजा ‘जय जोहार’ और ‘छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया’
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
















