पूज्य पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री : हम अपने ममा गांव में आ गए हम तो छत्तीसगढ़ के भांचा है

0
40
dhirendra shastri
dhirendra shastri

रायपुर; 04 अक्टूबर । dhirendra shastri : दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढिय़ारी में 4 से 8 अक्टूबर तक होने वाले श्रीमंत हनुमंत कथा के पहले दिन, शनिवार को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री श्रद्धालुजनों से माफी मांगते हुए कहा कि मुरैना से एयरपोर्ट आने में उन्हें तीन घण्टा लग गया क्योंकि रास्ते में तीस हजार लोग थे इसलिए वे छत्तीसगढ़ की पावन धरा में देरी से पहुंचे। कल से हम टाईम पर आ जाएंगे।

Table of Contents

जो कीर्तन नहीं गाता, उसके भीतर का पाप बाहर निकल आता है

dhirendra shastri : बालाजी महाराज से वे छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए आर्शीवाद मांगते हुए कहा कि ऐसी ही कृप यहां के लोगों पर हमेशा बनाए रखे। व्यासपीठ की पूर्ज अर्चना करने के बाद कथा की शुरुआत करते हुए कहा कि जो कीर्तन नहीं गाता, जो धीरे-धीरे भी नहीं गाता है उसके भीतर का पाप बाहर निकल आता है और जो धीरे-धीरे गाता है उसके भीतर भी कीर्तन अपने आप घूस जाता है। अगर तुम बगल वाले का पाप अपने भीतर प्रवेश कराना चाहते हो तो धीरे-धीरे कीर्तन करो। 

हम अपने ममा गांव में आ गए है हम तो छत्तीसगढ़ के भांचा है

dhirendra shastri : पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हनुमान जी महाराज की बड़ी कृपया है कि छत्तीसगढ़ की पावन से उन्होंने कथा की शुरुआत की थी और फिर वहीं वापस आ गए। तीन साल पहले यहीं से कथा शुरु किए थे इसका मतलब यह हुआ कि लौट के बुद्धु घर पर आए। गुढिय़ारी वाले हनुमान जी महाराज की कृप पूरे रायपुर पर बरसती है और हम अपने ममा गांव में आ गए है, इसलिए हम तो छत्तीसगढ़ के भांचा है।

यही वह जगह है जहां पहली बार कथा हुई थी, वही पंडाल और हमने यहां से हूंकार भरी थी कि हम तुम्हें हिन्दू राष्ट्र देंगे, बस करवाने वाला यजमान बदल गया।

dhirendra shastri :  हनुमान महाराज को प्रणाम करते हुए कहा कि छत्तीसगढिय़ा, सबले बढिय़ा। जहां पर भी वे कथा करते है छत्तीसगढ़ को कभी नहीं भूलते है और एक गाना जरुर गा लेते है चोला माटी के हे राम….। पहले जब हम गाना गाते थे तो आधा समझ आता था लेकिन अब पूरा समझ आने लग गया है। छत्तीसगढ़ का प्रेम अभूतपूर्व है और छत्तीसगढ़ के प्रेम को कभी भूला नहीं जा सकता और सच में महतारी ही है छत्तीसगढ़।

6 को लगेगा बालाजी सरकार का दिव्य दरबार, 7 को सुबह 9 बजे होगा दीक्षा कार्यक्रम

dhirendra shastri :  बसंत अग्रवाल ने बताया कि 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार दही हांडी उत्सव स्थल, अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढिय़ारी में लगेगा जहां वे लोगों की समस्याओं का निवारण करेंगे। वहीं 7 अक्टूबर को सुबह 9 बजे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दीक्षा देंगे।

जो भक्त महाराजश्री से दीक्षा ग्रहण करना चाहते है वे रविवार सुबह 9 बजे से 6 अक्टूबर कथा समाप्त तक अपना पंजीयन करा सकते है। पंडाल के बाहर बागेश्वर धाम का कार्यालय बना हुआ है वहां से संपर्क किया जा सकता है।

dhirendra shastri : धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा यह वही जगह है जहां से हमने हिंदू राष्ट्र की बात शुरू की

मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, “यह वही जगह है जहां से हमने हिंदू राष्ट्र की बात शुरू की थी। छत्तीसगढ़ हमारे दिल के बेहद करीब है।” उन्होंने सामाजिक समरसता और हिंदू राष्ट्र के अपने अभियान को और मजबूती से जारी रखने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा, “हम किसी को छेड़ते नहीं, लेकिन जो हमें छेड़ता है, उसे छोड़ते भी नहीं।

dhirendra shastri : ‘आई लव मोहम्मद’ कहना बुरा नहीं, लेकिन ‘आई लव महादेव’ भी उतना ही स्वीकार्य

‘आई लव मोहम्मद’ कहना बुरा नहीं, लेकिन ‘आई लव महादेव’ भी उतना ही स्वीकार्य होना चाहिए। देश का कानून किसी को बख्शने वाला नहीं।”

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खात्मे की दिशा में हो रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा, “नक्सलवाद छत्तीसगढ़ के लिए काला धब्बा था। इसका खात्मा स्वागत योग्य है और इसे पूरी तरह मिटाना जरूरी है।” उन्होंने अपने अभियान को राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता की दिशा में महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।

dhirendra shastri :  तमिलनाडु में भगवान राम के पोस्टर जलाए जाने की घटना निंदनीय

उन्होंने तमिलनाडु में भगवान राम के पोस्टर जलाए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “ऐसी घटनाएं निंदनीय हैं। विपक्ष के नेता, जो अन्य मजहबों के मुद्दों पर मुखर रहते हैं, इस मामले पर चुप क्यों हैं? उन्हें भगवान राम के अपमान पर भी बोलना चाहिए। सेकुलर नेताओं को सभी धर्मों की आवाज समान रूप से उठानी चाहिए।”


Read Moreपरम पूज्य गुरुदेव श्री संकर्षण शरण गुरुजी करेंगे भव्य गीता ज्ञान अमृत कथा वाचन; रायपुर में जुटेंगे श्रद्धालु

#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार