राशिफल;19 अगस्त । weekly horoscope 22 to 28 september : लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए इस सप्ताह आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति कैसी रहेगी; इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है; आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा; और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
मेष लग्नराशि : जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों के खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते कामकाज को लेकर भी भागदौड़ बनी रह सकती है। हफ्ते के मध्य भाग में आपकी कोई मनोकामना पूर्ण हो सकती है। व्यापार से जुड़े लोगों को इस हफ्ते कुछ अच्छे लाभ मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। इस हफ्ते आप अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर कुछ चिंतित हो सकते हैं। दैनिक वार्तालाप में इस हफ्ते वाणी पर संयम रखें। सिरदर्द की शिकायत हो सकती है।
वृषभ लग्नराशि : आय के नए स्रोत मिल सकते
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को शुरुआती भाग में अच्छा धन का लाभ प्राप्त हो सकता है। इस हफ्ते आपको आय के नए स्रोत मिल सकते हैं। इस हफ्ते अचानक आपके लिए यात्रा का योग बन सकता है। इस हफ्ते आपका मन किसी बात को लेकर परेशान हो सकता है। इस हफ्ते व्यर्थ के मामलों से दूर बने रहने की सलाह रहेगी। खर्चों पर नियंत्रण बनाए रखें। दांपत्य जीवन में सामंजस्य बनाकर चलना लाभकारी रहेगा।
मिथुन लग्नराशि : अच्छे लाभ मिलने के योग
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे लाभ मिलने के योग रहेंगे। प्रेम प्रसंग के लिहाज से यह हफ्ता आपको अच्छे परिणाम दे सकता है। इस हफ्ते आपको अपनी दैनिक आय में वृद्धि देखने को मिल सकती है। संतान के साथ आपके संबंध मधुर रहेंगे। छात्र वर्ग के लिए यह हफ्ता शुभ परिणाम देने वाला बना रहेगा। इस हफ्ते आपकी यात्रा का योग बन सकता है तथा आपके खर्च में वृद्धि संभव है। सेहत का ध्यान रखें। पेट से संबंधित कोई रोग आपको परेशान कर सकता है।
कर्क लग्नराशि : आपको कुछ परिश्रम करना पड़ेगा
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों को भाग्य का अच्छा सहयोग मिल सकता है। नौकरी वर्ग के जातकों को इस हफ्ते कोई शुभ समाचार मिल सकता है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में अधिकारी तथा सहकर्मियों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। धन संबंधी मामले में इस हफ्ते आपको कुछ परिश्रम करना पड़ेगा। संतान के साथ आपके मतभेद संभव हैं। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा परेशानी दे सकता है। सुविधाओं पर धन का व्यय हो सकता है।
weekly horoscope 22 to 28 september : सिंह लग्नराशि : भाग्य आपको सहयोग देगा
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को शुरूआती भाग में कुछ मानसिक तथा शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं। धन संबंधी मामलों में हफ्ता आपके पक्ष में बना रहेगा। हफ्ते के मध्य भाग में भाग्य आपको सहयोग देगा। इस हफ्ते आपके कुछ अनचाहे खर्च भी हो सकते हैं। छात्र वर्ग को परिश्रम का उचित परिणाम मिलेगा। नौकरी वर्ग के लिए हफ्ते का आखिरी दिन थोड़ी समस्या दे सकता है। जीवनसाथी का सहयोग आपको मिलेगा।
कन्या लग्नराशि : नौकरी के क्षेत्र में शुभ समाचार
इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों को व्यापार तथा नौकरी के क्षेत्र में शुभ समाचार मिल सकते हैं। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी। पारिवारिक लोगों का सहयोग आपके लिए मददगार रहेगा। सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग रहेंगे। हफ्ते के मध्य में सेहत से जुड़ी कोई समस्या आपको परेशान कर सकती है। हफ्ते के अंतिम भाग में आलस्य से बचें अन्यथा आपका कोई जरूरी कार्य अधूरा रह सकता है।
तुला लग्नराशि : खर्च तथा सेहत को लेकर परेशान
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह तुला राशि के जातक अपने खर्च तथा सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं। इस हफ्ते क्रोध की अधिकता पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। अतः क्रोध से बचें। कार्यक्षेत्र में आपके लिए स्थिति सामान्य बनी रहेगी। अचानक धन लाभ के योग आपके लिए बन सकते हैं। आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। छात्र को पढ़ाई को लेकर कोई चिंता बनी रह सकती है।
वृश्चिक लग्नराशि : धन का लाभ मिल सकता
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों को धन का लाभ मिल सकता है। छात्र वर्ग को अच्छे परिणाम मिलने के योग बने रहेंगे। इस हफ्ते कामकाज को लेकर भाग्य आपके पक्ष में बना रहेगा। संतान के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। पारिवारिक लोगों के साथ प्रेम भाव बढ़ेगा। इस हफ्ते यात्रा के योग बन सकते हैं। साझेदारों के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें। वैवाहिक जीवन में कुछ समस्या हो सकती है।
धनु लग्नराशि : जीवनसाथी से किसी प्रकार का लाभ मिल
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को जीवनसाथी से किसी प्रकार का लाभ मिल सकता है। संतान के साथ आपके संबंध मधुर बने रहेंगे। इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। इस हफ्ते आय से संबंधित कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है। इस हफ्ते पारिवारिक लोगों के साथ तालमेल बनाकर चलना आपके लिए हितकर रहेगा। हफ्ते के अंतिम भाग में आपको अपनी वाणी पर संयम रखने की सलाह रहेगी। सेहत का ध्यान रखें।
weekly horoscope 22 to 28 september : मकर लग्नराशि : धन लाभ के योग बने रहेंगे
इस सप्ताह मकर राशि के जातकों का कामकाज को लेकर आत्मविश्वास बहुत बढ़ा रहेगा। व्यापारी वर्ग के लिए यह हफ्ता अच्छे लाभ देने वाला रहेगा। साझेदारी के कार्य से आपको अच्छा मुनाफा मिल सकता है। इस हफ्ते माता-पिता की सेहत चिंतित कर सकती है। धन लाभ के योग बने रहेंगे। इस हफ्ते किसी भी तरह का निवेश न करने की सलाह रहेगी। छात्र वर्ग के लिए हफ्ता थोड़ा परिश्रम वाला रहेगा।
कुंभ लग्नराशि : आर्थिक लाभ मिलने की अच्छी संभावना
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को आर्थिक लाभ मिलने की अच्छी संभावना रहेगी। पारिवारिक लोगों के साथ आपका तालमेल अच्छा बना रहेगा। भाई-बहनों का सहयोग इस हफ्ते आपको अच्छे लाभ दे सकता है। कार्यक्षेत्र में इस हफ्ते आपको अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के साथ सामंजस्य बनाकर चलें। माता की सेहत का ध्यान रखें। छात्र वर्ग को अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं।
मीन लग्नराशि : शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है
weekly horoscope 22 to 28 september : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को शुरुआती भाग में कोई शुभ समाचार प्रसन्नता दे सकता है। नौकरी से जुड़े लोगों के लिए यह हफ्ता अच्छे परिणाम दे सकता है। इस हफ्ते आपको अच्छे आर्थिक लाभ मिल सकते हैं। जीवनसाथी के साथ आपका तालमेल अच्छा रहेगा। इस हफ्ते वाणी का उचित प्रयोग आपको लाभ दे सकता है। हफ्ते के अंतिम भाग में आलस्य के कारण कोई काम न बिगड़े इसका पूर्ण ध्यान रखें। व्यर्थ के तनाव से बचने की सलाह रहेगी।
Read More: साप्ताहिक राशिफल : 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025; जानें किसे होगा अचानक धन लाभ
#छत्तीसगढ,#मध्यप्रदेश#महाराष्ट्र,#उत्तर प्रदेश,#बिहार
(साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्न राशि पर आधारित है। समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर दशा तथा जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।) आईएएनएस
प्रस्तुति: कलाशांति ज्योतिष; मोबाइल नं: 91-6261231618
मेल: कलाशांतिज्योतिष@जीमेल.कॉम; वेबसाइट: डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कलाशांतिज्योतिष.कॉम