राष्ट्रीय मंच पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. अशोक पांडेय और डायरेक्टर श्रीमती मीनू पाण्डेय हुए सम्मानित

0
49
drona public school ashok meenu honored
drona public school ashok meenu honored

बिलासपुर, 16  सितंबर । drona public school ashok meenu honored : मुंबई होटल ललित में आयोजित एजुकेशन टुडे द्वारा महाराष्ट्र और नार्थ बेस्ट एजुकेटर्स समिट और स्कूल मेरिट अवार्ड्स 2025 का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित समिट में शिक्षा, राजनीति, उद्योग और समाजसेवा से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों शामिल हुए ।

श्रीमती मीनू पाण्डेय को Dynamic Leader 2025” पुरस्कार 

drona public school ashok meenu honored : इस अवसर पर द्रोणा पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. अशोक पांडेय को शिक्षा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और नवाचार के लिए द एक्सेम्पलरी कंट्रीब्यूशन इन एजुकेशन सिस्टम  सम्मान प्रदान किया गया। वहीं, स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती मीनू पाण्डेय को उनके सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शी सोच के लिए “Dynamic Leader 2025” पुरस्कार से नवाजा गया।

द्रोणा पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य

drona public school ashok meenu honored : कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि द्रोणा पब्लिक स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और आधुनिक दृष्टिकोण के कारण अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

drona public school ashok meenu honored : शिक्षा क्षेत्र में नवाचार 

इसी अवसर पर शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और नेतृत्व पर आधारित  50 ग्रिट सूची एक्सेम्पलरी नेता 2025 पुस्तक का विमोचन भी किया गया, जिसमें आधुनिक शैक्षणिक प्रबंधन, नेतृत्व कौशल और बच्चों के समग्र विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विचार शामिल हैं। यह पुस्तक शिक्षाविदों और स्कूल प्रशासकों के लिए एक मूल्यवान संदर्भ साबित होगी।

शिक्षा जगत में उनके निरंतर योगदान की सराहना की

drona public school ashok meenu honored : कार्यक्रम के अंत में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने डॉ. पांडेय और श्रीमती पाण्डेय को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और शिक्षा जगत में उनके निरंतर योगदान की सराहना की।