नई दिल्ली, 7 सितंबर । gold price week silver crosses 1 lakh now : सोने और चांदी की कीमतों में बीते हफ्ते बड़ी तेजी देखने को मिली। इस कारण सोने का दाम 1.06 लाख रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 1.23 लाख रुपए प्रति किलो के पार निकल गया है।
सोने की कीमत में बढ़त
सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता
gold price week silver crosses 1 lakh now : सोने और चांदी में बढ़त की वजह वैश्विक अस्थिरता माना जा रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कई देशों पर टैरिफ लगाए जाने के कारण ग्लोबल स्तर पर अनिश्चितता में इजाफा हुआ है।
gold price week silver crosses 1 lakh now : दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग
वैश्विक अनिश्चितता के समय सुरक्षित माने जाने के कारण दुनिया भर में सोने और चांदी की मांग बढ़ जाती है और मांग के मुकाबले सीमित आपूर्ति के कारण इनकी कीमतों में इजाफा होता है।
gold price week silver crosses 1 lakh now : टैरिफ मांग को बढ़ावा
एलकेपी कमोडिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि सोना एमसीएक्स पर 1,06,700 रुपए पर और कॉमैक्स पर गोल्ड 3,550 डॉलर पर है। अब निवेशकों का फोकस फेड की सितंबर की मीटिंग पर है, जहां रेट कट की अपेक्षा की जा रही है। दूसरी तरफ टैरिफ मांग को बढ़ावा दे रहा है।
gold price week silver crosses 1 lakh now : सोने का सेटअप सकारात्मक बना
उन्होंने आगे कहा कि सोने का सेटअप सकारात्मक बना हुआ है। अगर कीमतें 1,06,450 रुपए के ऊपर बनी रहती हैं और यह सोने को रुकावट के स्तर 1,07,260 रुपए तक ले जा सकती है। 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 30,176 रुपए या 39.62 प्रतिशत बढ़कर 1,06,338 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 37,153 रुपए या 43.19 प्रतिशत बढ़कर 1,23,170 रुपए पर पहुंच गया है।
Read More: sholay 50 years : शोले : पचास साल बाद भी ज़िंदा जादू
आईएएनएस
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार