नई दिल्ली, 23 अगस्त । bollywood janhvi kapoor sidharth praises : बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म परम सुंदरी के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं।
फिल्म का ट्रेलर और संगीत पहले ही चर्चा में
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : सात साल के करियर में अलग-अलग तरह की फिल्मों में काम कर चुकीं जाह्नवी इस फिल्म में साउथ की लड़की का किरदार निभा रही हैं, जो उनके लिए एक खास और नया अनुभव रहा। फिल्म का ट्रेलर और संगीत पहले ही दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है और अब इसके प्रमोशन के दौरान उनकी चर्चा और बढ़ गई है।
Mausam ka haal is getting dangerously groovy, with the biggest dance anthem of the season! 😍❤️🔥 pic.twitter.com/SGpULDrFjO
— Janhvi Kapoor (@thejaanhvi) August 21, 2025
सिद्धार्थ मल्होत्रा जाह्नवी के अदाकारी से हुए प्रभावित
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन के दौरान जाह्नवी के को-स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने उनकी अदाकारी और मेहनत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा:“जाह्नवी के साथ काम करके बहुत मजा आया। उनकी मेहनत और इस रोमांटिक ड्रामा में उनका अंदाज कमाल का है। वह स्क्रिप्ट के साथ-साथ अपनी सहजता लाती हैं और हर सीन में जादू बिखेर देती हैं।”
सिद्धार्थ ने फिल्म के एक मजेदार सीन का जिक्र किया
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : सिद्धार्थ ने जाह्नवी के खुले स्वभाव की भी जमकर तारीफ की और कहा, वह हमेशा नई चीजों को फिर से करने के लिए तैयार रहती हैं। ट्रेलर में उनकी यह खूबी साफ दिखती है। सिद्धार्थ ने फिल्म के एक मजेदार सीन का जिक्र किया, जिसमें जाह्नवी का किरदार भारत की भाषाई विविधता के बारे में सिखाता है। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, यह मेरा पसंदीदा सीन है।
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : दर्शकों में बढ़ी उत्सुकता
फिल्म परम सुंदरी इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के अलावा, संजय कपूर और मंजोत सिंह जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। जाह्नवी के किरदार और फिल्म के म्यूजिक को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब देखना होगा कि परम सुंदरी बॉक्स ऑफिस पर कितनी बड़ी सफलता हासिल कर पाती है।
अभिनेत्री अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में नजर आएंगी
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेत्री अगली फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में वरुण के साथ नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अक्षय ओबेरॉय, रोहित सराफ, सान्या मल्होत्रा और मनीष पॉल भी हैं। फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। इससे पहले फिल्म का एक पोस्टर जारी किया गया था।
bollywood janhvi kapoor sidharth praises : शशांक खेतान के निर्देशन में बनी फिल्म की रिलीज डेट को कई बार बदला जा चुका है। अब यह 2 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी।