पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तन संबंधी चर्चा पूर्णतः भ्रामक : महापौर मीनल चौबे

0
7
Pachpedi Naka now
Pachpedi Naka now

नई दिल्ली, 11 जुलाई । Pachpedi Naka now :  हाल ही में कुछ माध्यमों से यह भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है कि पचपेड़ी नाका का नाम परिवर्तित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जानकारी दी है कि यह अफवाह पूर्णतः असत्य और भ्रामक है।

Pachpedi Naka now :  किसी भी प्रकार के नाम परिवर्तन की प्रक्रिया न तो प्रारंभ की गई है और न ही इस पर विचार किया जा रहा है। अतः नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी असत्य सूचना या अफवाह पर ध्यान न दें।


Read More: पेट्रोल पंपों में स्थापित होंगे प्रदूषण जांच केन्द्र


#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार