Gold prices Hit : गोल्ड के दाम रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंची

0
23
Gold prices hit record now
Gold prices hit record now

नई दिल्ली,13 अप्रैल । Gold prices hit record now : गोल्ड की कीमतों में वाकई में ज़बरदस्त उछाल आया है। 6.5 प्रतिशत की साप्ताहिक बढ़त और 3,237 डॉलर प्रति औंस का स्तर कोविड के बाद का सबसे बड़ी उछाल पर पहुंच गई हैं।

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की वजह से वैश्विक स्तर पर अस्थिरता

यह दिलचस्प है कि यह उछाल ऐसे समय पर आया है जब अमेरिकी शेयर और बॉन्ड दोनों ही दबाव में हैं। राष्ट्रपति ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ की वजह से वैश्विक स्तर पर जो अस्थिरता बढ़ रही है, वह निश्चित रूप से निवेशकों को सुरक्षित ठिकाने की तलाश में गोल्ड की तरफ आकर्षित कर रही है। जिससे गोल्ड की कीमतों को सहारा मिल रहा है। जब अमेरिकी शेयरों के साथ-साथ बॉन्ड में बड़ी बिकवाली हुई है।

वैश्विक अनिश्चितता के साथ-साथ गोल्ड के दाम में तेजी

Gold prices hit record now : वैश्विक अनिश्चितता के साथ-साथ डॉलर का कमजोर होना भी गोल्ड की कीमतों में तेजी का एक महत्वपूर्ण कारण है। जब अमेरिकी डॉलर कमजोर होता है, तो अन्य मुद्राओं वाले निवेशकों के लिए सोना सस्ता हो जाता है, जिससे सोने की मांग बढ़ती है और कीमतें ऊपर जाती हैं।

यूरो के मुकाबले डॉलर का तीन वर्षों के निचले स्तर

Gold prices hit record now : यूरो के मुकाबले डॉलर का तीन वर्षों के निचले स्तर पर पहुंचना स्पष्ट रूप से निवेशकों के बीच डॉलर को लेकर चिंता दिखा रहा है और वे गोल्ड जैसे सुरक्षित माने जाने वाले एसेट की ओर रुख कर रहे हैं। यह स्थिति गोल्ड को और भी आकर्षक निवेश विकल्प बना देती है। बाजार विश्लेषकों का कहना है कि मंदी के जोखिम, बॉन्ड यील्ड में वृद्धि और वित्तीय अस्थिरता की चिंता निवेशकों को गोल्ड की ओर आकर्षित कर रही है।

Gold prices hit record now : केंद्रीय बैंकों की ओर से भी गोल्ड की मांग

व्यक्तिगत निवेशकों के अलावा,संस्थानों और केंद्रीय बैंकों की ओर से भी गोल्ड की मांग बढ़ रही है, जिससे कीमतों को सहारा मिला है। इस साल की पहली तिमाही में गोल्ड आधारित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) में 2020 के बाद से सबसे अधिक निवेश हुआ।

Gold prices hit record now : चीन में भी गोल्ड की मांग बढ़ गई

केंद्रीय बैंक खासकर उभरते बाजारों में, डॉलर पर अपनी निर्भरता कम करने की कोशिश में अधिक मात्रा में गोल्ड खरीद रहे हैं। इसके अलावा, चीन में भी गोल्ड की मांग बढ़ गई है। वहां गोल्ड खरीदने के लिए लोग अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर प्रीमियम का भुगतान कर रहे हैं।

Gold prices hit record now : गोल्ड प्राइस पूर्वानुमान

बाजार में गोल्ड के लिए तेजी के सेंटीमेंट को देखते हुए वैश्विक वित्तीय फर्म यूबीएस ने 12 महीने के गोल्ड प्राइस पूर्वानुमान को बढ़ाकर 3,500 डॉलर प्रति औंस कर दिया है। यह इस साल दूसरी बार है जब बैंक ने अपने पूर्वानुमान को ऊपर की ओर संशोधित किया है, यह दर्शाता है कि निवेश परिदृश्य कितनी तेजी से बदल रहा है।

Gold prices hit record now : विशेषज्ञों का मानना ​​है कि निवेशक आने वाले महीनों में गोल्ड में पैसा लगाना जारी रखेंगे।


Read More: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद


 

#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार