IPL 2025 RR vs KKR: सीजन में पहला जीत पाने के ख़ोज में उतरेगी कोलकत्ता और राजस्थान, देखें प्लेइंग 11

IPL 2025 RR vs KKR
IPL 2025 RR vs KKR

IPL 2025 RR vs KKR: IPL 2025 के छठे मैच में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) का आमना-सामना होगा, दोनों टीमों की कोशिश पहली जीत दर्ज करने की होगी। IPL के 18वें सीजन के अपने पहले मैच में दोनों टीमों को हार का सामना करना पड़ा था। कोलकाता को टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स को सनराइजर्स हैदराबाद ने 44 रनों से करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश आज के मैच में जीत का खाता खोलने की होगी।

IPL 2025 RR vs KKR: दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला

राजस्थान और केकेआर के बीच बराबरी का मुकाबला है। दोनों टीमों के हेड टु हेड की बात करें तो राजस्थान और केकेआर के बीच आईपीएल में अब तक कुल 29 मैच हुए हैं जिसमें ने दोनों ही टीमों ने 14-14 मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। राजस्थान और कोलकाता की टीमें इस सीजन अपने पहले मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में आक्रामकता दिखाने में असफल रही। दोनों टीमें अब वापसी करना चाहेंगी।

IPL 2025 RR vs KKR: रियान पराग अपने घर में खेलेंगे मैच 

कोलकाता और राजस्थान के बीच आज गुवाहाटी में मुकाबला खेला जाएगा। साल 2023 से ही गुवाहाटी राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए कभी-कभार घरेलू मैदान रहा है, लेकिन उन्हें यहां ज्यादा सफलता नहीं मिली है। राजस्थान ने यहां अपने तीन में से दो मैच हारे हैं, जबकि चौथा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। लेकिन 26 मार्च को यहां अलग ही उत्साह होगा क्योंकि लोकल ब्वॉय रियान पराग राजस्थान की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले मैच में रियान कुछ फैसले करते हुए असमंजस की स्थिति में नजर आए थे। ऐसे में आज उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी परीक्षा होगी।

IPL 2025 RR vs KKR: राजस्थान की कमजोरी और ताकत

राजस्थान रॉयल्स की सबसे बड़ी मजबूती उनकी ओपनिंग जोड़ी है, जिसमें संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। दोनों बल्लेबाज आक्रामक खेल खेलने में माहिर हैं और टीम को तेज शुरुआत देने की क्षमता रखते हैं। पिछले सीजन में भी इस जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया था।

राजस्थान की स्पिन गेंदबाजी टीम की एक और बड़ी ताकत है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की मौजूदगी से टीम को बीच के ओवरों में न केवल रन गति पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है, बल्कि वे महत्वपूर्ण विकेट भी निकाल सकते हैं। हालांकि, टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनकी तेज गेंदबाजी आक्रमण में अनुभव की कमी है। जोफ्रा आर्चर को छोड़कर अन्य तेज गेंदबाजों के पास ज्यादा अनुभव नहीं है, जिससे डेथ ओवरों में टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। पिछले मैच में थोक के भाव रन लुटाने के बाद से जोफ्रा आर्चर पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

IPL 2025 RR vs KKR: कोलकाता की ताकत और कमजोरी

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और मयंक मारकंडे के रूप में एक प्रभावी स्पिन अटैक है, जो किसी भी पल खेल का रुख बदल सकते हैं। हालांकि, तेज गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी साबित हो सकती है। हर्षित राणा को छोड़कर बाकी तेज गेंदबाज या तो अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं या फिर चोट की समस्या से जूझ रहे हैं, जिससे इस विभाग में टीम को चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।

IPL 2025 RR vs KKR: आज के संभावित प्लेइंग 11 कुछ इस प्रकार 

राजस्थान रॉयल्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), शिमरोन हेटमायर, शुभम दुबे, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना/वानिंदु हसरंगा, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल।

कोलकाता नाइट राइडर्स (संभावित प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।

Read More: आशुतोष शर्मा के नाबाद ताबड़तोड़ 66 रन से दिल्ली कैपिटल्स की एक विकेट से रोमांचक जीत