रायपुर;26 जनवरी| Big Breaking now in a : भाजपा (BJP) प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव की भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से प्रेस वार्ता में बताया कि आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए नगर निगम महापौर पद के 10 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
Big Breaking now in a : नगरीय निकाय चुनाव 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए रायपुर नगर निगम के महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार बनायीं गयी है । यह निर्णय पार्टी द्वारा सावधानीपूर्वक विचार-विमर्श और रणनीतिक दृष्टिकोण के तहत लिया गया है।
Big Breaking now in a : रायपुर मेयर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित
गौरतलब है कि इस बार रायपुर मेयर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित था। मीनल चौबे को पार्टी ने इस पद के लिए नामित किया है। मीनल चौबे को एक सशक्त और लोकप्रिय चेहरा माना जा रहा है, जिनका क्षेत्रीय स्तर पर अच्छा जनाधार है।
Big Breaking now in a : पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव कहा
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि मिलन चौबे रायपुर की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और शहर के विकास के लिए प्रतिबद्धता से काम करने की क्षमता रखती हैं। इस निर्णय के बाद रायपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है।
रायपुर नगर निगम से मिलन चौबे और राजनदगॉव से मधुसूदन यादव को उम्मीदवार बनाया गया
Big Breaking now in a : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आगामी नगरीय निकाय चुनाव 2025 के लिए रायपुर नगर निगम से मिलन चौबे को महापौर उम्मीदवार बनायीं गयी है । बता दे की मेयर पद के लिए इन केंडिडेट का नाम की घोषणा की गयी है जो इस प्रकार से है; बिरागॉव से अलका बाघमार, राजनदगॉव से मधुसूदन यादव ,धमतरी से जगदीश राम रोहरा, जगदलपुर से संजय पांडेय ,रायगढ़ से जीवर्धन चौहान, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, अम्बिकापुर से मंजूषा भगत, चिरमिरी से रामनरेश राय को उम्मीदवार बनाया गया है ।
देखें पूरी सूची
Read More: निकाय व पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा की मेराथन बैठकें
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार
#Chhattisgarh, #Madhya Pradesh #Maharashtra, #Uttar Pradesh, #Bihar