Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 : मोदी सरकार मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को कर देगी खत्म

आईएएनएस

Big Naxalism from Chhattisgarh 2026
Big Naxalism from Chhattisgarh 2026

चंद्रपुर , 15 नवंबर । Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 :  महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार 31 मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म कर देगी।

गढ़चिरौली वर्षों से नक्सलवाद से ग्रसित

Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 : अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, गढ़चिरौली वर्षों से नक्सलवाद से ग्रसित था। पीएम मोदी ने नक्सलवाद को समाप्त करने का काम किया है। जो नक्सलवाद बचा है, उसे 31 मार्च 2026 से पहले हम समाप्त कर देंगे। मुझे बताते हुए यह खुशी हो रही है कि पीएम मोदी ने देश को आतंकवाद और नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया है। हमारी सरकार ने देश को समरूप करने का काम किया है और वैश्विक पटल पर देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है।

Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 : महाराष्ट्र के विकास के लिए 15 लाख 10 हजार करोड़

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र के विकास के लिए 15 लाख 10 हजार करोड़ रुपये भेजे हैं। ढेर सारे प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। महाराष्ट्र में डबल इंजन सरकार विकास का जाल बिछाने का काम करेगी। उन्होंने कहा, आप यहां महायुति की सरकार बना दो, महाराष्ट्र का गौरव जो अघाड़ी की सरकार के दौरान चला गया था, महायुति सरकार इसको फिर से स्थापित करेगी।

महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा

Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 : इससे पहले हिंगोली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि आने वाला चुनाव में यह तय होगा कि महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर के रास्ते पर चलेगा या औरंगजेब के रास्ते पर। महायुति ने बिना किसी कंफ्यूजन के छत्रपति शिवाजी महाराज और वीर सावरकर का रास्ता चुना है और ये अघाड़ी वाले औरंगजेब फैन क्लब वाले हैं।

Big Naxalism from Chhattisgarh 2026 : वीर सावरकर और बाला साहेब ठाकरे जी के लिए दो अच्छे शब्द बुलवाकर दिखा दीजिए

उन्होंने कहा, अघाड़ी झूठे लोगों की फौज है। राहुल बाबा, अगर आप सच बोलते हों तो वीर सावरकर के लिए दो अच्छे वाक्य बोलकर दिखाओ। अपने साथी उद्धव ठाकरे जी के पिताजी महान बाला साहेब ठाकरे जी का दो मिनट के लिए बखान कर दीजिए। उद्धव जी, अगर हिम्मत है तो वीर सावरकर और महान बाला साहेब ठाकरे जी के लिए राहुल बाबा से दो अच्छे शब्द बुलवाकर दिखा दीजिए।


यह भी पढ़ें: Big Minority Camp 2000 People Submitted Forms : मुख्यमंत्री साय अल्पसंख्यक शिविर में हुए शामिल; शिविर में 2000 लोगों ने फार्म जमा किये

(यह खबर ‘आईएएनएस न्यूज एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए हिन्द मित्र जिम्मेदार नहीं है.  )
#छत्तीसगढ, #मध्यप्रदेश #महाराष्ट्र, #उत्तर प्रदेश, #बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here