माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन किया गया…..

रायपुर । MKDT: माँ कामाख्या धर्मादा ट्रस्ट: के द्वारा गंगा दशहरा के पावन अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन  गंगा दशहरा के पावन अवसर प (अंबेडकर चौक के पास गुढियारी राम मंदिर) में सुंदरकांड का आयोजन किया गया  साथ में हनुमान चालीसा और भजन किया गया।

यह भी देखें:गंगा दशहरा में किए गए दान, पूजा -पाठ यज्ञ से इक्कीस पीढ़ियों तक तरण तारण होता है

MKDT के कार्यकर्ताओं के द्वारा 21 जुलाई को होने जा रहे गुरु पूर्णिमा उत्सव की जानकारी दी गई

मंगल आरती प्रसाद वितरण के बाद सनातन धर्म को बचाने के लिए रीता वैष्णव (हिंदू जागरण मंच) के द्वारा जन जागृति की गई, साथ में शरद दुबे द्वारा हमारे ट्रस्ट के उद्देश्य के बारे में और आगामी कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा जो मारुति मंगलम रायपुर में 21 जुलाई को होने जा रहा है उसके बारे में सबको बताया गया ।

MKDT

कार्यक्रम को सफल बनाने में गुढियारी प्रभारी प्रिया सिंह ने विशेष योगदान दिया

कार्यक्रम को सफल बनाने में गुढियारी प्रभारी प्रिया सिंह, का विशेष योगदान रहा, कार्यक्रम में विशेष रूप से विरेंद्र सिंह तोमर, प्रभात सिंह, राज सिंह हाड़ा,प्रकाश सिंह ठाकुर, अरुण झा,भूपेंद्र कोठरी, मुकेश साहू, अमन राव, अवदेश सेन,हेमंत, कृष्णा सेन,नीतू राव, अंकिता सिंह ,पूनम मेश्राम,सुनैना,धीरज शास्त्री,अभिषेक मिश्रा अनंत मिश्रा ,नितेश द्विवेदी, मनीष साहू,हितेश साही, टिकेश साहू , पीयूष कुमार ,रोमनअध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी दुबे, मीडिया प्रभारी श्रीमती कल्पना शुक्ला, नागेश्वरी साहू,रानी साहू अमिता व्यवहार सहित सभी सहयोगी बहने उपस्थित रहे। गुरुदेव श्री संकर्षण शरण जी महाराज ने सभी को इस पुनीत कार्य के लिए साधुवाद दिए।