78 दिन बाद भक्तों को मिला धार्मिक स्थलों में प्रवेश

राजधानी रायपुर में 78 दिनों के बाद सभी धर्म स्थल शनिवार को सुबह आम भक्तों के लिए खोल दिए गए। कोरोना महामारी के चलते लाकडाउन लगा होने से अभी तक सिर्फ पंडित, पुजारी, मौलवी, ग्रंथी ही धर्म स्थलों में पूजा, आराधना, अरदास, नमाज अता कर रहे थे। अब आम श्रद्धालुओं को भी प्रवेश दिया जा रहा है।

शनिवार को सुबह पुरानी बस्ती स्थित मंदिर में मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर मशीन की व्यवस्था की गई। उसमें से होकर भक्त प्रवेश कर रहे हैं। एक बार में पांच भक्तों को ही प्रवेश दिया जा रहा है। इसी तरह स्टेशन रोड गुरुद्वारा में भी द्वार पर स्क्रीनिंग करके श्रद्धालु भीतर जा रहे हैं।

इन नियमों का करना होगा पालन

– प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर डिस्पेंसर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था

– कोरोना के बिना लक्षण वाले मरीजों को प्रवेश

– मास्क पहनना जरूरी

– कोरोना से बचाव पर जागरूकता के लिए धर्मस्थलों में बैनर, पोस्टर, आडियो, वीडियो क्लिप चलाना

– एक बार में पांच लाेगाें को अनुमति, एक साथ भीड़ नहीं

– वाहन से आने वाले जूता, चप्पल वाहन में ही रखें, अन्य श्रद्धालुओं के लिए अलग से व्यवस्था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here