45 पार वालों को कल से लगेगा कोरोना टीका, रायपुर-दुर्ग के लिए यहां बनाए गए सेंटर

रायपुर
एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। रायपुर जिले में 58 शासकीय चिकित्सालय और केंद्रों में कोरोना के जांच और नि:शुल्क वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह 57 निजी चिकित्सालयों में कोरोना के नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है, वही दुर्ग में 23 जगहों में जाकर को-वैक्सीन का टीका लगाया जा सकता है। पात्र नागरिक अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केंद्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं।

कलेक्टर डाक्टर एस. भारतीदासन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मीरा बघेल ने सभी नागरिकों से अपील है कि वे अपना फोटो पहचान पत्र दिखाकर किसी भी कोविड टीकाकरण केन्द्र में कोविड टीकाकरण लगवा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक के अलावा 45 वर्ष से अधिक आयु के गंभीर मरीजों का कोविड टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए 45 वर्ष से 59 वर्ष के मध्य वाले नागरिकों को न्यूनतम एमबीबीएस वाले डाक्टर का निर्धारित प्रारूप में प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा। यह भी उल्लेखनीय है कि आगामी एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का टीकाकरण कराया जा सकता है।

रायपुर में यहां लगेगा टीका
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), पं. जेएनएम मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक भवन, पुलिस लाइन ग्राउंड, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, माना, शहीद स्मारक भवन, रजबंधा, आयुर्वेदिक कॉलेज, जी.ई. रोड़, जिला चिकित्सालय पंडरी, सिविल अस्पताल, माना, रेलवे मंडल अस्पताल, भोला कुर्मी धर्मशाला, आजाद चौक, हमर अस्पताल, गुढि?ारी, हमर स्वास्थ्य केंद्र, भाठागांव, सियान सदन, गुढि?ारी, आश्रय स्थल मोवा, मितान भवन भनपुरी, संत रविदास भवन काशीराम नगर, हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर बहेसर, 10 बिस्तर अस्पताल इन्द्रावती भवन, नया रायपुर तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोखोपारा, डी.डी. नगर मठपुरैना, राजातालाब, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, लाभांडी, खैरखंट, परसदा, उरला, बोरियाकला, हीरापुर, चंगोराभाठा। इसी तरह जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अभनपुर, गोबरा नवापारा, तिल्दा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आरंग, राखी, बीरगांव, खरोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, ऊपरवारा, खिलोरा, तोरला, मानिकचैरी, खोरपा, चम्पारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, धरसींवा, दोंदेकला, मांढर, सिलयारी, भानसोज, रीवा, कुरुद कुटेला, चंदखुरी, मंदिरहसौद, फरफौद, बंगोली, गोगांव, भोला कुर्मी धर्मशाला, रामनगर में भी कोरोना की जांच और टीकाकरण की नि:शुल्क व्यवस्था है।

दुर्ग इन केंद्रों पर लग रहा टीका
दुर्ग निगम क्षेत्र में 23 टीकाकरण केंद्र स्थापित किया गया है जिसमें बघेरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,गयानगर मुक्तिधाम के पीछे, तिलक स्कूल, नेहरू स्कूल तकियापारा, कसार समाज भवन मुक्तिधाम, अंबेडकर भवन शंकर नगर, आयुर्वेदिक अस्पताल, शक्तिनगर चौक मानस भवन, आमदी मंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केंद्र, सुभाष स्कूल, कुशाभाऊ ठाकरे भवन, पोलसायपारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल दुर्ग, शनिचरी बाजार पानी टंकी कक्ष, कंडारापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पुरानी गंजमंडी के पीछे पानी टंकी भवन, जेआरडी स्कूल दुर्ग, कसारीडीह अंबेडकर भवन, स्वामी विवेकानंद भवन, बोरसी के मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय, पोटिया शहरी स्वास्थ्य केंद्र पुलगांव शहरी स्वास्थ्य केंद्र, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय उरला,कातुलबोर्ड साुदायिक भवन सहित अन्य केंद्र शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here