19 नवंबर से शुरू होगा शादियों का सीजन, जानें दिसंबर तक बनने वाले विवाह के शुभ मुहूर्त

 नई दिल्ली 
कोरोना की बंदिशें खत्म हो गई हैं। योगी सरकार ने यूपी को पूरी तरह से अनलॉक कर दिया है। पूरी तरह से अनलॉक होने के बाद बाजार गुलजार हो गए हैं। सावन की पूर्णिमा से शुरू हुए त्योहारों की लिस्ट दिवाली तक चलेंगे। नवंबर- दिसंबर में 12 दिन शादी का शुभ मुहूर्त रहेगा। राज्य में सैकड़ों शादियां संपन्न होंगी। इसमें कोरोना काल में जो शादियां टल गई थीं, वो भी संपन्न होंगी।

गाइडलाइन के अनुसार की जा रही बुकिंग-

होटल व गेस्ट हाउस संचालकों का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर की संभावना है, इसलिए गाइडलाइन का पालन करते हुए बुकिंग की जा रही है। फिलहाल नवंबर-दिसंबर के लिए शादियों में 100 लोगों की अनुमति के आसार हैं। अगर आगे छूट मिलेगी तो होटल व्यवसाय को भी मुनाफा होगा।

26 दिनों में 12 दिन का शुभ मुहूर्त-

15 नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। उसके बाद से लग्न शुरू हो जाएगी। उत्थान ज्योतिष संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित दिवाकर त्रिपाठी ने अनुसार 19 नवंबर से 1 4 दिसंबर के बीच 12 दिन शादियों का शुभ मुहूर्त है।

नवंबर में विवाह शुभ मुहूर्त- 19,20,21,26,28,29
दिसंबर में विवाह शुभ मुहूर्त- 1,2,5,7,12,14

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here