हीरो मोटोकॉर्प ने वारंटी पीरियड और फ्री-सर्विसिंग के मियाद को 2 महीने तक बढ़ा दी

मुंबई

दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी (बिक्री के लिहाज से) हीरो मोटोकॉर्प ने अपने ग्राहकों को एक बड़ी राहत दी है। कोरोना महामारी के चलते देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लागू किया गया है, जिससे लोग अपने घरों में ही रहने के लिए बाध्य हैं। ऐसे में लोग न तो वाहनों का प्रयोग कर पा रहे हैं और न ही सर्विसिंग करवा पा रहे हैं। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए हीरो मोटोकॉर्प ने अपने वाहनों के वारंटी पीरियड और फ्री-सर्विसिंग के मियाद को 2 महीने तक के लिए बढ़ दिया है।

हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि, जिन वाहनों की फ्री-सर्विसिंग और वारंटी इस लॉकडाउन पीरियड के दौरान खत्म हो रही है उन्हें आगामी 60 दिनों के लिए बढ़ाया जा रहा है। इस हिसाब से ऐसे वाहनों के ग्राहकों को दो महीने तक का अतिरिक्त समय मिल रहा है, जिससे वो इन सर्विसेज का लाभ उठा सकते हैं।

हीरो ने घोषणा की है कि कंपनी ने फ्री-सर्विसिंग, वारंटी और एक्सटेंडेड वारंटी को 30 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। इस घोषणा में वो वाहन शामिल होंगे जिनकी ये सर्विसेज 1 अप्रैल से लेकर 31 मई के बीच समाप्त हो रही है। ऐसे में ग्राहकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, वो मौजूदा कोरोना वायरस के संक्रमण के थमने तक इंतजार कर सकते हैं और सही समय आने पर अपने वाहनों की सर्विसिंग और वारंटी इत्यादि का लाभ उठा सकते हैं।
हीरो मोटोकॉर्प देश की चौथी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है जिसने अपने वाहनों के वारंटी और फ्री-सर्विसिंग की मियाद में बढ़ोतरी की है। इससे पहले यामहा मोटर इंडिया, केटीएम और होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (॥रूस्ढ्ढ) ने भी अपने वाहनों के इन सर्विसेज को पीरियड को दो महीने तक के लिए बढ़ाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here