हिमाचल में बादल फटा, उत्तराखंड में लैंडस्लाइड

नई दिल्ली
देश के बहुत से हिस्सों में मॉनसून ने अपना असर दिखाना फिर से शुरू कर दिया है। उत्तर भारत पर मॉनूसन का कहर देखने को मिल रहा है। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बादल फटने से खूब तबाही मची तो वहीं उत्तराखंड में अचानक आई बाढ़ से वाहन बह गए और इमारतों को नुकसान पहुंचा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बिजली गिरने के साथ लगातार बारिश ने कहर बरपाया। अभी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिन भारी बारिश होगी। इसी के चलते कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिए गए हैं।

कई राज्यों में मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने स्थिति को देखते हुए अलग-अलग जगहों पर अलग मौसम अलर्ट जारी किए गए हैं। मौसम विभाग ने राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के लिए ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया है।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here