सोनू निगम बोले- रिऐलिटी शोज में हमेशा कंटेस्‍टेंट्स की वाह-वाह नहीं कर सकते, ऐसे भला नहीं होगा

रिऐलिटी शोज ने अब तक दुनिया को एक से बढ़कर एक टैलंट दिए हैं। कुछ ने सफलता का स्‍वाद जल्‍दी चखा तो कुछ विवादों में घिर गए जब मेकर्स ने क्‍वालिटी के ऊपर एंटरटेनमेंट को चुना। मशहूर सिंगर और इंडियन आइडल के पूर्व जज सोनू निगम (Sonu Nigam) ने कहा कि बिना मतलब रिऐलिटी शोज में कंटेस्‍टेंट्स की तारीफ करने से उनका भला नहीं होगा। जजेस को शो के दौरान बच्‍चों को बिगाड़ना नहीं चाहिए। इससे वे कन्‍फ्यूज हो जाएंगे।

सोनू ने ईटाइम्‍स से खास बातचीत में कहा, 'जज के रूप में हम यहां कंटेस्‍टेंट्स को कुछ सिखाने के लिए बैठे हैं। हमें उन्‍हें ईमानदारी से फीडबैक देना चाहिए। हमेशा प्रशंसा करने से उनका फायदा नहीं होने वाला है। हमेशा वाह-वाह करोगे तो कैसे होगा। हम यहां बच्‍चों को बिगाड़ने के लिए नहीं हैं। अगर हम पार्टिसिपेंट्स की लगातार तारीफ ही करेंगे तो वे भी नहीं समझेंगे कि कब वे अच्‍छा परफॉर्म कर रहे हैं और कब नहीं।'

स्‍टेज पर गलतियां आम बात

सोनू ने आगे कहा, 'स्‍टेज पर गलतियां करना बहुत आम बात है। आप सबकुछ पर्फेक्‍ट नहीं कर सकते। थोड़ी गलतियां हैं तो भी चलेगा। ये गलतियां शो को इंट्रेस्टिंग बनाती हैं। कुछ कंटेस्‍टेंट्स बचपन से टैलंटेड होते हैं, कुछ कड़ी मेहनत करके सीखते हैं। कुछ जल्‍दी ही सफलता पा जाते हैं तो कुछ बाद में चमकते हैं।'

सभी रिऐलिटी शोज को नहीं करते 'ओके'

सिंगर ने आगे कहा कि वह सभी रिऐलिटी शोज को 'हां' नहीं बोलते हैं। इसकी वजह उनका ओल्‍ड स्‍कूल होना नहीं बल्कि राइट स्‍कूल में विश्‍वास करना है। बता दें, 'इंडियन आइडल 12' तब से विवादों में है जब इस पर किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार गेस्‍ट के रूप में पहुंचे थे। इसके बाद उन्‍होंने कहा था कि उन्‍होंने शो इंजॉय नहीं किया और उनसे कंटेस्‍टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया था।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here