सुंदर नगर रायपुर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व सांसद केयूर भूषण स्मृति में उद्यान में नि:शुल्क योगाभ्यास केंद्र शुभारंभ – ज्ञानेश शर्मा

रायपुर
छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा रायपुर नगर पालिक निगम के समस्त वार्डों में नि:शुल्क नियमित योगाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत रायपुर शहर के वार्ड क्रमांक 42, पंडित सुंदरलाल शर्मा वार्ड के स्वतंत्रता सेनानी केयूर भूषण उद्यान आम बगीचा सुंदर नगर रायपुर में नि:शुल्क योगाभ्यास केन्द्र का शुभारंभ ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के मुख्य आतिथ्य में किया है इस अवसर पर मान अध्यक्ष महोदय ने उपस्थित योग साधक एवं वार्ड के गणमान्य नागरिको को सम्बोधित करते हुए कहा कि योग को दिनचर्या में शामिल करने से लोगो का जीवन निरोग और खुशहाल रहता है कोरोना महामारी का प्रभाव नियमित योग करने वाले व्यक्तियो में बहुत ही कम देखा गया। योगाभ्यास केंद्र के माध्यम से शहर के अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर स्वस्थ्य लाभ एवं आरोग्य मयी जीवन अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
योगभ्यास केन्द्र शुभारंभ कार्यक्रम में पार्षद मृत्युंजय दुबे ने सुंदर नगर के इस गार्डन में योग आयोग द्वारा नियमित योग कक्षा प्रारंभ किए जाने का प्रशंसा करते हुए आम बगीचे के रख रखाव में स्थानीय लोगो की भूमिका का जिक्र किया।  एम. एल. पाण्डेय सचिव, छ. ग. योग आयोग ने योग को बढ़ावा दिए जाने के लिए आयोग द्वारा किए जा रहे अब तक के प्रयासों की संक्षिप्त जानकारी दी।
इस अवसर पर अखिलेश्वर तिवारी, रविकांत कुम्भकार, योग साधक – श्रीमती निर्मला बेहर, रामकुमार बेहर, अधिवक्ता अंबर शुक्ला,प्राचार्य  कपिल शर्मा, कमलेश शर्मा, सी. एल. सोनवानी,  छबिराम साहू, सुश्री ज्योति साहू, सुश्री संगीता पाल, सुश्री अनिता साहू सहित समस्त योग साधक,वार्ड के गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे।
इस नियमित योगभ्यास केन्द्र का संचालन योग साधक श्रीमती निर्मला बेहर द्वारा प्रतिदिन प्रातः 06 से 07 बजे तक किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here