समाज की बेहतरी के लिये कार्यरत 100 विभूतियों को वक्ता मंच ने सम्मानित किया

रायपुर,

प्रदेश की सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज 16 अप्रैल को राजधानी के वृंदावन सभागृह में संपन्न विभूति अलंकरण समारोह में समाज की बेहतरी के लिये कार्यरत 100 व्यक्तियों व संस्थाओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा थे। अध्यक्षता विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने की। विशिष्ट अतिथि सुधीर शर्मा, एच सी डेहरे एवं रुकमणि रामटेके थे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि रायपुर, भिलाई, धमतरी, राजिम, गरियाबंद, राजनंदगांव व बालोद की विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही संस्थाओ व व्यक्तियों का इस अवसर पर अभिनंदन किया गया।मुख्यत:खेल, शिक्षा, राजनीति, चिकित्सा, पत्रकारिता, लेखन, समाज सेवा, शिक्षा, साहित्य, कला व सांस्कृतिक , आध्यात्म के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सम्मानित किया गया।

आज सम्मानित होनेवालो में बुजुर्गो की चौपाल, कुछ फ़र्ज़ हमारा भी, सर्वमंगला फाउंडेशन, ब्राईट फाउंडेशन, स्पर्श एक कोशिश फाउंडेशन, तिरंगा वंदन मंच, सौभाग्य फाउंडेशन, चरामेति फाउंडेशन, आभास फाउंडेशन, मानवाधिकार यूथ कौंसिल, भामाशाह सद्भाव समिति राजिम, नवसृजन मंच, ग्रीन आर्मी, सोनल शर्मा, डा रमेश सोनसायटी, सुरेश वैष्णव, मनीष कुमार मिश्रा, संदीप तिवारी, अजय साहू, दिनेश यदु, आरव शुक्ला, हरीश साहू, जावेद अली ज़ैदी, तपेश जैन, कुमार जगदलवी, इंद्रसेन अग्रवाल, सतीश ठाकुर डी एस पी, महेंद्र सिंह राजपूत, डा साकेत दास, रेबेका बेन, डा गजेंद्र चंद्राकर, नारायण महोबिया, आशीष निमजे, वीरेंद्र सिंग चौहान, विनय बोपचे, दीपक गुणवंत व्यास, मंजू झा, डा उमाशंकर कौशिक, मुकेश वर्मा लोधी, खुमान सिंग, श्याम रूपरेला, प्रकाश पुजारा, डा जे एस खाखरिया, विद्या राजपूत, कैलाश रारा, पुरुषोत्तम चंद्राकर, मोहन वर्ल्यानी, सुषमा अग्रवाल, अरुण काठोटे, मनमोहन सिंह सैलानी, चंद्रशेखर तिवारी, अजय त्रिपाठी, कोपालवानी संस्था, रामजी कुमार, विशाल डेकाटे, लोकेश साहू, रूपेश साहू, पंकज साहू, जितेंद्र साहू, प्रवीण पटेल, सोशल संगवारी ग्रुप, जिंदगी ना मिलेगी दुबारा, कोमल सिंग धनकर, शकुंतला तरार, बिंदुरानी प्रसाद, डा रुना शर्मा, वीर अजीत कुमार शर्मा, छत्रसिंह बच्छावत, डा आरती उपाध्याय, सविता तराटे, पूरनेश डडसेना, मोहन श्रीवास्तव, डा गौरी अग्रवाल, निशी ठाकुर, प्रांजल सेवा समिति, कविता दीक्षित, नीलकंठ वर्मा टी आई, प्रो शैल शर्मा, कान्हा सिंह ठाकुर, पी आर पटेल, दीपक थवानी, अशोक गांगुली, संतोष सिन्हा, दिनेश मिश्रा, दीपक सिंग राजपूत, कपिल नारायण द्विवेदी, आस एक प्रयास सेवा समिति, सुरक्षित भव फाउंडेशन, लावण्या फाउंडेशन, डा चंद्रकांत वाघ, राकेश निषाद, अवधेश शर्मा, आशीष झा, गणेश पांडेय, हितेश दीवान, रिनेश वर्मा, योगीता खापर्दे महिला टी आई, बबिता देवांगन, नंद कुमार बनपेला, गायत्री सिंग, अमित चिमनानी, रानी गोस्वामी, गोसिया अमजद खान, हरसंभव फाउंडेशन, ऐ मा जनसेवा समिति, पोषण कुमार साहू, अमित चतवानी, श्रीमती एन पी खान, अभिषेक पटेल, संजय कुमार साहू, ज्योति शुक्ला, सुषमा बग्गा एवं यशवंत कुमार टंडन शामिल है।

उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच द्वारा प्रतिवर्ष विभूति अलंकरण समारोह के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रदेश की प्रतिभाओ का सम्मान किया जाता है। आज इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि सम्मानित हो रहे लोगो के मानवता से परिपूर्ण कार्यो के कारण ही प्रदेश की अलग पहचान बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here