सचिन तेंदुलकर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का रोल काफी अहम रहने वाला

 नई दिल्ली 
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में खेला जाना है। भारतीय टीम ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है।  इस फाइनल मैच पर पूरे विश्व क्रिकेट की निगाहें टिकी हुईं है। इंग्लैंड की कंडिशंस को देखते हुए तेज गेंदबाजों का रोल काफी अहम माना जा रहा है। भारत के पास ईशांत शर्मा और मोहम्मद शमी के रूप में दो अनुभवी गेंदबाज मौजूद हैं, जो कीवी बल्लेबाजों की नाक में दम करने का माद्दा रखते हैं। हालांकि, भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का मानना है कि फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह का रोल काफी अहम रहने वाला है। 
 
एएनआई के साथ बातचीत करते हुए सचिन ने कहा कि बुमराह का बॉलिंग एक्शन थोड़ा अजीब है, जिससे बल्लेबाजों को उनके खिलाफ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा, 'मुझे यह बताया गया था कि जब गेंदबाज अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं तो नॉन स्ट्राइकर एंड पर चले जाना चाहिए। मजाक अलग है, बुमराह एक विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं, उनका एक्शन थोड़ा अलग है, मैंने उनको नेट्स में खेला है और उनका एक्शन अजीब है। जितना आप सोचते हैं वह उससे ज्यादा तेज हैं। वह बल्ले पर जोर से प्रहार करते हैं तो यह कहा जा सकता है क्योंकि उनका एक्शन थोड़ा अजीब है, आपको रिएक्ट करने के लिए काफी कम समय मिलता है।'

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here