विश्व हृदय दिवस के मौके पर 420 लोगों की हुई बीपी व शुगर जांच

दुर्ग,

राष्ट्रीय गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला एवम सत्र न्यायालय परिसर में विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 302 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा जिला अस्पताल ओपीडी हॉल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 118 लोगों की बीपी व शुगर की जांच की गई। शिविर में कुल 420 लोगों को ह्दय रोग से संबंधित जानकारी दी गई साथ ही साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जी.एस.ठाकुर, एनसीडी नोडल अधिकारी डॉ.आर.के.खंडेलवाल, सिविल सर्जन डॉ पी. बाल किशोर व आरएमओ डॉ.अखिलेश यादव के मार्गदर्शन में किया गया।

शिविर में डॉ. अखिलेश यादव द्वारा लोगों को बीपी व शुगर से संबंधित जानकारियां बतायी गई। जांच में ऐसे लोग जिनका बीपी व शुगर बढ़ा हुआ पाया गया। उनको समझाइश दी गई कि दिल का ख्याल रखें। खान-पान और दिनचर्या को संयमित रखें, मादक पदार्थों का सेवन करने से बचें तथा तनाव बिल्कुल न लें। साथ ही डॉ. यादव ने बताया, “खानपान व दैनिक दिनचर्या में जीवन यापन के तरीके के में बदलाव कर भोजन में संतुलित आहार व नियमित योग कर स्वास्थ्य में सुधार लाया जा सकता है। शिविर में सभी स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों से संबंधित पम्पलेट व ब्राऊसर प्रदान किया गया।“

सीएमएचओ डॉ. गम्भीर सिंह ठाकुर ने बताया,  “विश्व हृदय दिवस हर साल विभाग मनाता है और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है। इस बार भी सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। जांच की जा रही हैं और लोगों को स्वस्थ रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया, जिले के समस्त हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हमर अस्पताल, जिला अस्पताल में विश्व हृदय दिवस पर स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा।“

सिविल सर्जन डॉ. पी बालकिशोर ने जिला अस्पाल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में अपना बीपी व शुगर की जांच करायी। उन्होंने इस मौके पर कहा, :हृदय से संबंधित बीमारियां दुनियां में लोगों की मौत का बड़ा कारण बन रही हैं। हृदय से संबंधित बीमारियां जीवन शैली से संबंधित होती है। जिन्हें सही जीवन शैली अपनाकार रोका जा सकता है। इस बारे में सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। भिलाई के रोटरी क्लब के सेवा एवम् रचनात्मक कार्यों के अंतर्गत जिला चिकित्सालय में निशुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर जांच शिविर आयोजित किया गया। शिविर में  रोटरी क्लब के सचिव डॉ राजीव सीएस बाजवा, वीआर सिन्हा, विक्रम दुबे, दिलीप ठाकुर जीवन दीप समिति के कार्यकारिणी सदस्यों का उल्लेखनीय योगदान रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here