वक्ता मंच प्रदेश के 101 साहित्यकारों का सम्मान करेगा

रायपुर,

प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच द्वारा “रचनाधर्मी सम्मान समारोह”का विराट आयोजन किया जा रहा है।इसके अंतर्गत प्रदेशभर से चयनित 101 कलमकारों का सम्मान किया जायेगा।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इसमे नवोदित व स्थापित दोनों धाराओं के रचनाकार शामिल रहेंगे।कार्यक्रम रविवार 24 अक्टूबर को अपरान्ह 12 बजे राजधानी के आनंद समाज वाचनालय के सभागार में रखा गया है।उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच विगत 1 दशक से प्रतिवर्ष यह आयोजन करता आ रहा है।लेकिन कोरोना महामारी के कारण पिछले 2 वर्षों से यह आयोजन संभव नही हो पाया था।इस वर्ष से पुनः इस कार्य को आरम्भ किया जा रहा है।वक्ता मंच के इस आयोजन का उद्देश्य साहित्य के क्षेत्र में नई व पुरानी पीढ़ी को एक मंच में लाकर जोश व अनुभव के संगम से नया साहित्यिक माहौल तैयार करना है।हमारे प्रदेश में बहुत कुछ लिखा जा रहा है।लेकिन उचित माहौल व पर्याप्त पाठक वर्ग तैयार करना अब भी एक चुनौती बना हुआ है।इंटरनेट व इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दौर में जनमानस की पुस्तक पढ़ने की आदत कम होती जा रही है।ऐसे में लेखकों विशेषकर नये कलमकारों के पास पाठकों का अभाव होते जा रहा है।इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में सक्रिय कलमकारों से आम जनता को परिचित कराना है,जिससे उन्हें प्रोत्साहन,उत्साह व पाठक मिल सके।आयोजन के दौरान काव्य पाठ भी होगा, जिसमे सम्मानित हो रहे रचनाकार अपनी प्रस्तुतियां प्रदान करेंगे।टीम वक्ता मंच द्वारा जोर शोर से इस आयोजन की तैयारी जारी है और प्रबुद्धजनों को इसमे आमंत्रित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here