वक्ता मंच ने रक्षाबंधन के अवसर पर “अन्नदान” कर संजीवनी वृद्धाश्रम में रक्षाबंधन मनाया

रायपुर,

प्रदेश की सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था वक्ता मंच ने आज 22 अगस्त को संजीवनी वृद्धाश्रम कोटा में रक्षाबंधन पर्व का आयोजन किया।इस अवसर पर”अन्नदान कार्यक्रम”के तहत आश्रम को आलू,प्याज,तेल,आटा, दाल, चीनी,पोहा,मुर्रा,सोयाबड़ी ,बिस्किट,शक्कर व मिठाईयों के रूप में 200 किलो सूखा राशन प्रदान किया गया ।        दोपहर 2 बजे गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष व पूर्व विधायक महंत राम सुंदर दास ने वक्ता मंच की राशन की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर दूधाधारी मठ से संजीवनी वृद्धाश्रम के लिए रवाना किया।इसके पश्चात 3 बजे वृद्धाश्रम में मर्म स्पर्शी कविताओं,भजनों व संबोधन के साथ राजधानी के प्रबुद्धजनों ने आज के आयोजन को प्रत्येक के लिए हृदयस्पर्शी बना दिया।वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि आरम्भ में मंच के पदाधिकारियों,साहित्यकारों,समाजसेवियों व प्रबुद्धजनों ने आश्रम के निवासियों को रक्षा सूत्र पहनाकर उनकी आरती उतारी एवं गिफ्ट व मिठाईयां भेंट की।कार्यक्रम को सुनील पांडे,उर्मिला देवी,ज्योतिका मित्रा,चंद्रकला त्रिपाठी,डॉ गौरी अग्रवाल,राजेश पराते ,ज्योति शुक्ला,डॉ कमल वर्मा,इंद्रदेव यदु,प्रमोद देवांगन,विवेक बेहरा,शुभम साहू,यशवंत यदु,मनीष पटेल सहित अनेक बुद्धिजीवियों ने संबोधित किया।इस अवसर पर आश्रम के निवासियों ने मर्मस्पर्शी भजनों की प्रस्तुति भी दी।सदैव आश्रम परिवार के साथ खड़े रहने के संकल्प के साथ वक्ता मंच के संयोजक शुभम साहू द्वारा प्रस्तुत धन्यवाद ज्ञापन से कार्यक्रम समाप्त हुआ।उल्लेखनीय है कि वक्ता मंच वर्षों से दीपावली व रक्षाबंधन के अवसरों पर समाज सापेक्ष गतिविधियों को आयोजित करते रहता है।इसी कड़ी में आज का आयोजन सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here