वक्ता मंच अपनी गतिविधियों को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तारित करेगा

रायपुर

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आज वक्ता मंच के कार्यकर्ताओ ने राजधानी के निगम गार्डन में सकोरे बाँटकर आम जनता को मई दिवस की शुभकामना दी एवं बढती धूप में चिड़ियों को दाना पानी देने हेतु अनुरोध किया। आज संध्या संपन्न इस कार्यक्रम में बढ़ते तापमान के कारण पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्था किये जाने के वक्ता मंच के अनुरोध को मानते हुए नागरिको ने सहर्ष सकोरे स्वीकार किये। लगभग 300 सकोरो का आज निशुल्क वितरण किया गया तथा आगे भी यह कार्य जारी रखा जायेगा। तपती धूप से चिड़ियों को बचाने प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के छत, बालकनी या आंगन में इन सकोरो को रखकर दाना पानी की व्यवस्था कर सकता है।

आज के सकोरा वितरण कार्यक्रम में शुभम साहू, हरिशंकर सोनी, ज्योति शुक्ला, खेमराज साहू यशवंत यदु’ यश’, गिरवर निर्मलकर, कुलदीप सिंह चंदेल सहित अनेक पदाधिकारी सम्मिलित थे। वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने जानकारी दी है कि इस क्रम में विगत दिनों संपन्न संस्था की वार्षिक बैठक में मंच की गतिविधियों का देश भर मे विस्तार करने का निर्णय लिया गया। संस्था के सामाजिक- सांस्कृतिक व साहित्यिक कार्यक्रमों के दायरे को बढ़ाते हुए वर्तमान परिदृश्य में सोद्देश्य व रचनात्मक आयोजनों का क्रम तेज करने हेतु नई योजना भी बनाई गई। वक्ता मंच द्वारा समाज व जीवन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रेरक व चिंतन शेली से परिपूर्ण बहु आयामी आयोजनों को अंतिम स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here