रेल्वे स्टेशन विश्रामपुर में जीवनरेखा एक्सप्रेस का होगा आगमन

सूरजपुर,

कलेक्टर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में विश्वस्तरीय सुविधाओं के साथ लाईफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन रेल्वे स्टेशन विश्रामपुर के गुड्स यार्डस में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से परिपूर्ण विश्व की पहली जीवन रेखा ट्रेन 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर 2021 तक अपनी सुविधा आम जनमानस को प्रदाय करेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह ने बताया कि लाईफ लाईन एक्सप्रेस ट्रेन में विभिन्न शल्य चिकित्सा के साथ-साथ ओ.पी.डी. जांच की बेहतर सुविधा प्रदान किया जाएगा। लाईफलाईन एक्सप्रेस में कई चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी जिसमें नेत्र संबंधी शल्य चिकित्सा, मोतियाबिंद, अस्थि, हड्डी संबंधी शल्य चिकित्सा, कान संबंधी कान के फटे पर्दे उपचार करना, कटे-फटे होंठ की प्लास्टिक सर्जरी, मुख, स्तन एंव सर्वाईकल कैंसर जांच एवं उपचार, बर्न संबंधी प्लॉस्टिक सर्जरी, बी.पी., शुगर एंव दंत रोग संबंधी बाहयरोगी, जंगली जानवरों ने काटे गए स्थानों का शल्य चिकित्सा, प्लास्टिक सर्जरी की जायेगी। छत्तीसगढ़ प्रदेश में अपने सूरजपुर जिले को यह अवसर सौगात के रूप में प्राप्त हुआ है। आमजनों से आग्रह किया गया है कि अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठाये। लाईफ लाईन एक्सप्रेस में ईलाज के लिए आज 17 सितम्बर से जिला सूरजपुर के सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जांच प्रारंभ कर दी गई है, जिसमे अपना जांच कराकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए अपने निकटतम मितानिन, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सरपंच, ग्राम सचिव, शिक्षको एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here