आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त के खिलाफ एसीबी ने दर्ज किया मामला…

बिलासपुर,

एंटी करप्शन ब्यूरो ने भ्रष्ट अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने आदिम जाति कल्याण विभाग, बिलासपुर में सहायक आयुक्त सीएल जयसवाल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।

बता दें रामानुजगंज में पदस्थापना के दौरान सीएल जायसवाल के खिलाफ 8 शिक्षाकर्मियों की फर्जी तरीके से भर्ती करने की शिकायत हुई थी। मामले में उनके खिलाफ चार्जशीट पेश किया जा चुका है। इसके बाद बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान मनमानी कमाई और आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है।

जायसवाल ने कोरबा जिले के गुरसिया गांव में 23 प्लॉट खरीदे। खुद और पत्नी के नाम पर कई जगह जमीन खरीदी है। बिलासपुर के सोनगंगा कॉलोनी में पिता के नाम पर 3000 वर्ग फीट जमीन पर दो मंजिला बंगला होने की भी जानकारी मिली है। इसके अलावा शहर से लगे ग्राम नगोई में 5 एकड़ का फॉर्म हाउस और पत्नी के नाम पर 8 प्लॉट शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here